Advertisement

Fact Check: गौवंश की हत्या के आरोपियों की परेड निकालती पुलिस का ये वीडियो दिल्ली नहीं, उज्जैन का है

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने सनसनी मचा दी है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी युवकों को डंडे मारते हुए उनका बाजार में जुलूस निकालते दिख रहे हैं. इस वीडियो के साथ ये दावा किया जा रहा था कि यह घटना दिल्ली की है, लेकिन आजतक फैक्ट चेकिंग से पता चला कि यह वीडियो उज्जैन का है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
दिल्ली पुलिस ने गौ हत्यारों को पीटा और उनसे “गाय हमारी माता है, पुलिस हमारी बाप है” के नारे लगवाए.
सच्चाई
ये दिल्ली का नहीं बल्कि एमपी के उज्जैन का हाल-फिलहाल का वीडियो है. वीडियो में दिख रहे युवकों पर आरोप लगे हैं कि ये गौवंश की हत्या का प्रयास कर रहे थे. इसी के चलते पुलिस ने इनकी परेड निकाली थी.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement