Advertisement

फैक्ट चेक: मंदिर से पानी पीने के लिए नहीं, फोन चोरी के शक में की गई थी इस दलित बच्ची की पिटाई

सोशल मीडिया पर एक दलित बच्ची की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा है कि बच्ची की बिना इजाजत मंदिर में पानी पीने की वजह से पिटाई की गई. आजतक फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की जिससे पता चला कि उसकी पिटाई फोन चोरी के शक में की गई थी.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
यूपी में कुछ ठाकुरों ने नाबालिग दलित बच्ची को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने बिना अनुमति के मंदिर से पानी पी लिया था.
सच्चाई
यूपी के अमेठी की साल 2021 की इस घटना में दलित बच्ची की पिटाई मोबाइल चोरी के शक में की गई थी. मामले के सभी आरोपी जेल भेज दिए गए थे.
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

एक छोटी बच्ची को क्रूरता से पीटते लोगों का वीडियो शेयर करते हुए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यूपी में बिना अनुमति के मंदिर से पानी पीने पर एक आठ वर्षीय दलित लड़की को ठाकुरों द्वारा पीटा गया. इसके जरिए तंज कसा जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के राज में इस तरह से लड़कियों की पूजा की जा रही है.

Advertisement

वीडियो में एक शख्स बच्ची के तलवों पर लाठी मार रहा है, बेरहमी से उसके बाल खींच रहा है. वहां मौजूद एक अधेड़ उम्र की महिला बच्ची से कहती है, "बता दो जल्दी". बच्ची धीमी आवाज में कुछ जवाब देती है, पर इसके बाद भी वहां मौजूद लोग उसकी पिटाई जारी रखते हैं.

एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "योगी के राज में लड़कियों की पूजा की जा रही है. बिना अनुमति के मंदिर से पानी पीने पर दलित समाज की 8 वर्षीय लड़की को ठाकुरों द्वारा पीटा जा रहा है और प्रताड़ित किया गया! पता नहीं इस देश से यह भेद भाव कब खत्म होगा."

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

कई लोग इस वीडियो वाले ट्वीट में यूपी पुलिस को टैग कर रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो में दिख रही दलित बच्ची की पिटाई मंदिर में पानी पीने के चलते नहीं बल्कि मोबाइल चोरी के आरोप में हुई थी. साल 2021 में अमेठी में हुई इस घटना के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

हमने देखा कि वायरल वीडियो पर एक व्यक्ति ने कमेंट किया है कि ये अमेठी  की पुरानी घटना है.

इस जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च करने से हमें इस घटना से संबंधित कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किए गए हैं.

'जनसत्ता' की 29 दिसंबर, 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना अमेठी के फुलवारी गांव की है. दरअसल, इस गांव के सूरज सोनी के घर से दो मोबाइल फोन चोरी हो गए थे. उसके परिवार को शक था कि ये फोन उसी छोटी बच्ची ने चुराए हैं. इसी के चलते उन्होंने उसे पीटा.  

'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक खबर के अनुसार, इस मामले में 27 दिसंबर, 2021 को पीड़ित लड़की के पिता ने एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसके आधार पर तीन आरोपियों- शुभम गुप्ता, राहुल सोनी और सूरज सोनी को गिरफ्तार किया गया था. इन पर पॉक्सो एक्ट और एस-एसटी एक्ट लगाया गया था.

उस वक्त अमेठी के सर्कल ऑफिसर अर्पित कपूर ने 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' को लड़की के पिता के हवाले से बताया था कि पीड़ित मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और गलती से आरोपियों के घर में घुस गई थी. आरोपियों ने उसे चोर समझ कर उसकी पिटाई कर दी थी.

Advertisement

'इंडिया टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों का कहना था कि उन्होंने सीसीटीवी में उस लड़की को मोबाइल फोन चुराते देखा है.  

अमेठी पुलिस ने उस वक्त इस घटना को लेकर स्पष्टीकरण देते हुए एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था.

हमने ये वीडियो अमेठी के एसपी अनूप कुमार सिंह को भी भेजा. उनके ऑफिस से हमें जानकारी दी गई कि "साल 2021 के इस मामले में तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया था. वर्तमान में ये जमानत पर बाहर हैं. बच्ची के मंदिर से पानी पीने पर पिटाई  की बात पूरी तरह बेबुनियाद है, उसकी पिटाई फोन चोरी के शक में की गई थी."

हमने इस बारे में 'आजतक' के अमेठी संवाददाता अभिषेक कुमार त्रिपाठी से भी बात की. उन्होंने हमें बताया कि इस मामले के आरोपियों में से कोई भी ठाकुर नहीं था. 

साफ है, साल 2021 में अमेठी में हुई बच्ची के पिटाई के वीडियो को अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement