Advertisement

फैक्ट चेक: डांस करती बुजुर्ग महिला का वीडियो PM मोदी की मां हीराबेन के नाम पर वायरल

सोशल मीडिया पर गरबा नृत्य के तमाम वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. इसी बीच, नृत्य करते हुए एक बुजुर्ग महिला का वीडियो भी वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन हैं.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
नृत्य करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का वीडियो.
सच्चाई
वायरल हो रहे वीडियो में नृत्य कर रही महिला नरेंद्र मोदी मां हीराबेन नहीं हैं.
चयन कुंडू
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

चारों तरफ नवरात्रि और गरबा की धूम है. सोशल मीडिया पर गरबा नृत्य के तमाम वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. इसी बीच, नृत्य करते हुए एक बुजुर्ग महिला का वीडियो भी वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन हैं.

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा झूठा है. वायरल हो रहे वीडियो में जो बुजुर्ग महिला दिख रही हैं, वे पीएम मोदी की मां हीराबेन नहीं हैं. फेसबुक पेज “सुषमा स्वराज जि राष्ट्रपति हो” ने इस वीडियो को पोस्ट किया है. स्टोरी लिखे जानते तक इस पोस्ट को 1600 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं.

Advertisement

“ Narendra Modi’s mother dancing” जैसे साधारण कीवर्ड्स के सहारे सर्च करने पर हमने पाया कि वायरल हो रहा यह वीडियो इंटरनेट पर 2017 से ही उपलब्ध है. यह वीडियो यूट्यूब पर 30 सितंबर, 2017 को Ketan Chheda ने अपलोड किया है. साथ में उन्होंने कैप्शन​ लिखा है, “गरबा का बुखार”.

20 अक्टूबर, 2017 को पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी ने भी इस वीडियो को ट्वीट करके दावा किया था कि ये नरेंद्र मोदी की मां हैं जो दीपावली के मौके पर भाव विभोर होकर नृत्य कर रही हैं.

फैक्ट चेक करने वाली कई वेबसाइट, जैसे “Boom Live ” और मुख्यधारा के मीडिया ने इस पर स्टोरी प्रकाशित की थी कि किरण बेदी को गलतफहमी हुई है. बाद में एक अन्य ट्वीट में किरण बेदी ने स्पष्टीकरण दिया कि उन्हें गलतफहमी हुई.

Advertisement

वायरल वीडियो और नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तस्वीरों को गौर से देखने पर दोनों में स्पष्ट अंतर दिखाई देता है.

वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट

नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन

इस तरह निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि वायरल हो रहे वीडियो में जो ​महिला दिख रही है, वे नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन नहीं हैं. यह वीडियो 2017 से ही वायरल हो रहा है, लेकिन हम यह पता नहीं लगा सके कि वायरल वीडियो में डांस कर रहीं बुजुर्ग महिला कौन हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement