Advertisement

फैक्ट चेक: डीप-फेक वीडियो बनाकर ठगी करने वाले आजतक के एंकरों के चेहरों का कर रहे हैं इस्तेमाल

आजतक के एंकरों की फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने और गलत दावे किए जाने का सिलसिला जारी है. आजतक एंकर अंजना ओम कश्यप, सुधीर चौधरी और राजदीप सरदेसाई का वीडियो गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में एंकर अंजना ओम कश्यप और क्रिकेटर विराट कोहली को एविएटर गेमिंग ऐप का प्रचार करते हुए देखा जा सकता है.
सच्चाई
विराट कोहली या अंजना ने इस तरह के किसी गेमिंग ऐप का प्रचार नहीं किया है. ये वीडियो फर्जी है.
फैक्ट चेक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

आजतक के एंकरों के वीडियो में छेड़छाड़ करके, नकली वीडियो के दम पर कभी मोटापे, डायबिटीज और हाइपरटेंशन की दवा तो कभी गेमिंग ऐप के लिए लोगों को बेवकूफ बनाने का सिलसिला जारी है.  

सोशल मीडिया पर वायरल एक फर्जी वीडियो में अब आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप, गेमिंग ऐप के जरिये लोगों को करोड़पति बनाने का दावा करतीं दिख रही हैं. कुछ लोग तो ये पहले ही समझ चुके हैं कि ये फर्जी है लेकिन कुछ लोग असमंजस में हैं.  

Advertisement

अंजना का वीडियो

इस वीडियो में अंजना के साथ क्रिकेटर विराट कोहली के भी एक वीडियो को एडिट करके जोड़ा गया है. इसमें एंकर अंजना कहती हैं, "ये एप्लीकेशन एविएटर के साथ करोड़पति बना देगी. प्रसिद्ध क्रिकेटर विराट कोहली ने इसे जांचने का फैसला किया और उन्हें इसका झटका लगा. सिर्फ तीन दिनों में उन्होंने हजार रुपये से इक्यासी हजार रुपये कमा लिए."

इसके बाद वीडियो में क्रिकेटर विराट नजर आते हैं. वो कहते हैं, "दो हजार परसेंट जीत पक्की है. एविएटर एक प्रकार का गेम है जिसे आप निवेश योग्य ऐप कह सकते हैं. या मैं निवेश योग्य गेम कह सकता हूं."

वीडियो में अंजना के होठों का मूवमेंट ऑडियो से बिल्कुल भी मेल नहीं खा रहा है. साफ पता लग रहा है कि उनकी खबर के वीडियो में गेमिंग ऐप के प्रचार वाला नकली ऑडियो अलग से जोड़ा गया है.

Advertisement

इंटरनेट पर ऐसे तमाम सॉफ्टवेयर मौजूद हैं जिसमें किसी भी व्यक्ति की आवाज के कुछ मिनट के सेंपल डाल कर उसकी नकली आवाज तैयार की जा सकती है. एक बार किसी की नकली आवाज बन जाए फिर आप जो कुछ भी लिखें, उसे उसी व्यक्ति की आवाज में पढ़वाया जा सकता है. ये नकली आवाज भी सुनने वाले को एकदम असली जैसी लगती है.

अंजना ने हमें बताया कि इससे पहले डायबिटीज और जोड़ों के दर्द के इलाज के लिए दवा के प्रचार में भी उनका नकली वीडियो इस्तेमाल हो चुका है.  

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता लगा कि इसमें विराट कोहली वाला जो हिस्सा है, वो असल में उनके एक पुराने इंटरव्यू को एडिट करके बनाया गया है. ये इंटरव्यू अमेरिकी पत्रकार ग्राहम बेनसिंगर ने लिया था और इसमें विराट ने सिर्फ अपनी जिंदगी और क्रिकेट को लेकर बात की है. कहीं भी किसी गेमिंक एप का जिक्र नहीं है. उसी वीडियो पर असली आवाज हटाकर उसकी जगह नकली ऑडियो लगा दिया गया है.

सुधीर चौधरी का नकली वीडियो

इसी तरह के एक दूसरे वीडियो में "आजतक" के एंकर सुधीर चौधरी लोगों को आसानी से पैसे कमाने का रास्ता बताते दिखते हैं.

इसमें वो बताते हैं कि मुंबई में रहने वाले विनोद शिंदे नाम के एक व्यक्ति ने एविएटर गेमिंग ऐप के जरिये 300 मिलियन रुपये जीते हैं. जाहिर है, उन्होंने भी ऐसे किसी ऐप का प्रचार नहीं किया है और ये वीडियो भी अंजना के वीडियो की तरह ही असली वीडियो पर नकली आवाज चिपका कर बनाया गया है.

Advertisement

इस वीडियो में जिन तस्वीरों को मुंबई के विनोद शिंदे का बताया गया है, वो असल में गौरव चौधरी की हैं जिनका 'टेक्निकल गुरु' नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट है. इस अकाउंट के 'बायो सेक्शन' में दी गई जानकारी के मुताबिक, गौरव इंजीनियर और शौकिया यूट्यूबर हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया है कि वो यूएई में रहते हैं.  

फर्जी वीडियो के जरिए जिस एविएटर ऐप का प्रचार किया जा रहा है उसके बारे में कई लोगों ने 'consumercomplaintscourt.com'  वेबसाइट पर पैसे गंवाने की बात कही है.

बीते साल "आजतक" के एंकर राजदीप सरदेसाई और चित्रा त्रिपाठी के नाम पर भी इसी तरह के फर्जी वीडियो वायरल हुए थे.

अगर आपके पास इस तरह का कोई वीडियो आए तो भूल कर भी उसके साथ दिए गए लिंक्स पर क्लिक न करें. ऐसा करने से आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement