Advertisement

फैक्ट चेक: दिल्ली में आए भूकंप के नहीं हैं ये दो वीडियो, शेयर करने से पहले जान लें इनकी सच्चाई

दिल्ली-एनसीआर में 17 फरवरी की सुबह 4.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. सोशल मीडिया पर इसके झटकों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें से कुछ दिल्ल के नहीं हैं. आजतक फैक्ट चेक ने इन वीडियो की सच्चाई का खुलासा किया और पाया कि ये अन्य देशों से संबंधित हैं.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
दिल्ली में 17 फरवरी को आए भूकंप का मंजर इन दो वीडियो में देखा जा सकता है.
सच्चाई
ये वीडियो दिल्ली के नहीं हैं. जहां पहला वीडियो 2021 में जापान में आए भूकंप का है, वहीं दूसरा वीडियो 16 फरवरी से इंटरनेट पर मौजूद है.
फैक्ट चेक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

17 फरवरी की सुबह 5 बजकर 37 मिनट पर दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.0 थी और इसका एपिसेंटर दिल्ली का धौला कुआं इलाका था. इसी बीच सोशल मीडिया पर भूकंप के कई वीडियो और तस्वीरों को शेयर किया जा रहा है. ऐसे ही दो वीडियो दिल्ली के भूकंप का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

Advertisement

पहला वीडियो एक बाथरूम का है, जिसमें भूकंप के झटकों की वजह से बाथटब से बेहिसाब पानी गिरता दिख रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कई लोग इसे दिल्ली के भूकंप का बता रहे हैं.

वहीं, दूसरा वीडियो किसी घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का है, जिसमें कुछ सेकंड बाद कैमरे को ज़ोर-ज़ोर से हिलते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा जी बिजनेस ने भी इस वीडियो को दिल्ली के भूकंप का बताया है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि दिल्ली भूकंप के नाम पर शेयर हो रहे ये दोनों वीडियो ही दिल्ली के नहीं हैं. एक वीडियो 2021 के जापान भूकंप का है, वहीं दूसरा वीडियो 16 फरवरी से इंटरनेट पर मौजूद है.

इस वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसके अलग-अलग स्क्रीनशॉट यूक्रेनियन भाषा की एक न्यूज रिपोर्ट में मिले. मगर ये रिपोर्ट अभी की नहीं बल्कि 2021 की है.

Advertisement

इस रिपोर्ट के अनुसार ये वीडियो 13 फरवरी, 2021 का है जब जापान के फुकुशिमा और मियागी क्षेत्रों में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया था. खबर के अनुसार, भूकंप के झटके टोक्यो में भी महसूस किए गए थे और ये वीडियो एक महिला ने टिकटॉक पर अपलोड किया था.

इसके साथ ही हमें ये वीडियो Weather.com नाम की वेबसाइट पर 23 फरवरी, 2021 को अपलोड किया हुआ मिला जहां इसे जापान के चीबा शहर का बताया गया है. इससे ये साफ हो जाता है कि इस वीडियो का दिल्ली में आए भूकंप से कोई संबंध नहीं है.

खबरों के अनुसार, जापान में फरवरी 2021 में आए भूकंप में 3 लोगों की जान गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

गौरतलब है कि ये वीडियो दिसंबर 2023 में फिलीपींस में आए भूकंप के समय भी शेयर किया गया था, तब भी हमने इसकी सच्चाई बताते हुए फैक्ट चेक स्टोरी छापी थी.

इस वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 16 फरवरी, 2025 के एक एक्स पोस्ट में मिला. इस एक्स यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए इसे इस्लामाबाद का बताया है. वीडियो को गौर से देखने पर भी इसमें 15 फरवरी, 2025 की तारीख देखी जा सकती है.

चूंकि वीडियो पर लिखी तारीख 15 फरवरी है और वीडियो एक्स पर 16 फरवरी को पोस्ट किया गया था, ऐसे में ये दिल्ली के भूकंप का नहीं हो सकता, क्योंकि दिल्ली में भूकंप 17 फरवरी को आया है.

Advertisement

हालांकि हम ये बात पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि वीडियो पाकिस्तान का ही है. मगर खबरों के अनुसार, पाकिस्तान के इस्लामाबाद, रावलपिंडी और आसपास के शहरों में 15 फरवरी, 2025 की रात को भूकंप के झटके महसूस किये गए थे, जिनकी तीव्रता 4.8 थी.

साफ है, दिल्ली में आए भूकंप के संदर्भ में कई पुराने वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement