Advertisement

दिल्ली मेट्रो की ‘होली गर्ल्स’ नहीं हैं डीपफेक, ये है वायरल वीडियो की असलियत

वीडियो में दिल्ली मेट्रो के अंदर सफेद कपड़ों में दो लड़कियां “गोलियों की रासलीला राम-लीला” फिल्म के गाने “अंग लगा दे” की तर्ज पर शूट करते दिख रही हैं. लड़कियां मेट्रो के फ्लोर पर बैठी हैं और एक-दूसरे से जिस तरह से लिपट रही हैं उसे बहुत से लोग अश्लील कह रहे हैं.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है
बालकृष्ण/सत्यम तिवारी/अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

‘अश्लील’, ‘भद्दा’, ‘फूहड़’- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दिल्ली मेट्रो की “होली गर्ल्स” के वीडियो पर लोग कुछ इसी तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. अगर आपने ये वीडियो अभी तक नहीं देखा है तो हम पहले इसके बारे में थोड़ा बता देते हैं. वीडियो में दिल्ली मेट्रो के अंदर सफेद कपड़ों में दो लड़कियां “गोलियों की रासलीला राम-लीला” फिल्म के गाने “अंग लगा दे” की तर्ज पर शूट करते दिख रही हैं. लड़कियां मेट्रो के फ्लोर पर बैठी हैं और एक-दूसरे से जिस तरह से लिपट रही हैं उसे बहुत से लोग अश्लील कह रहे हैं.
 

Advertisement

वीडियो को लेकर लोग हैरानी जता रहे हैं कि आखिर कैसे ये लड़कियां इस तरह से दिल्ली मेट्रो में ऐसे वीडियोज सरेआम शूट कर सकती हैं. यहां तक कि लोग इन लड़कियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं.

जब ये वीडियो वायरल हुआ तो दिल्ली मेट्रो ने इसके बारे में बयान जारी करते हुए कहा कि वो इसकी जांच कर रहे हैं लेकिन पहली नजर में ऐसा लगता है कि इसे डीपफेक के जरिए बनाया गया है. 

कुछ लोग कमेंट्स में लिख रहे हैं कि ये वीडियो ‘क्रोमा टेक्नोलॉजी’ से बनाया गया है. ‘क्रोमा टेक्नोलॉजी’ के जरिये सादे हरे रंग के पर्दे के सामने कोई चीज शूट करके आसानी से उसका बैकग्राउन्ड बदला जा सकता है. क्या ये वीडियो वाकई डीपफेक है जैसा कि दिल्ली मेट्रो को शक है? अगर नहीं, तो कौन हैं ये लड़कियां और क्या है वीडियो की पूरी कहानी, चलिए जानते हैं.

Advertisement

‘डीपफेक’ या रियल?

पहली नजर में देख कर ऐसा लगता है कि मेट्रो में बैठे लोगों का लड़कियों की इस हरकत की तरफ कोई ध्यान नहीं है. इसकी वजह से एक पल को ऐसा लग सकता है कि ये वीडियो कहीं और शूट हुआ है लेकिन ध्यान से देखने पर पता चलता है कि लोग न सिर्फ इन लड़कियों को देख रहे हैं बल्कि कुछ हंस भी रहे हैं. पीछे खड़ा एक लड़का मोबाइल से लड़कियों का वीडियो बनाते भी देखा जा सकता है.

लड़कियों के सामने मेट्रो के फर्श पर दो जगहों पर लाइट भी चमकती दिख रही है. वीडियो शुरू होने के चंद सेकंड बाद जब चेक शर्ट पहने एक शख्स लड़कियों के पास से गुजरता है तो उसकी परछाई फर्श पर दिख रही लाइट पर पड़ती है, जिससे लाइट एक पल के लिए छिप जाती है. ऐसा तभी हो सकता है जब दोनों वीडियो एक ही जगह शूट हुए हों. यानी ये वीडियो मेट्रो के अंदर ही शूट हुआ है.

ये सीन ‘क्रोमा टेक्नोलॉजी’ से बना पाना मुश्किल है. इस वीडियो की तहकीकात करते समय हमें एक एक्स यूजर मिला जिसने ये फोटो शेयर करके बताया कि उसने सफर करते समय मेट्रो में इन लड़कियां को देखा था. ये फोटो अलग एंगल से शूट किया गया है लेकिन ये देखा जा सकता है कि लड़कियां वही हैं.

Advertisement

तो फिर कौन हैं ये होली गर्ल्स? 

इंस्टाग्राम पर ‘अंग लगा दे रे’ गाने को सर्च करने पर हमने पाया कि वायरल वीडियो को “preeti.morya.714” नाम के हैंडल से 21 मार्च 2024 को ‘हैप्पी होली’ लिखते हुए अपलोड किया गया था. यहां अपलोड किया गया वीडियो बेहतर क्वालिटी का है.

 

 

इस इंस्टाग्राम एकाउंट पर डांस या मनोरंजन के कई वीडियोज मौजूद हैं, जिसमें मेट्रो वाली लड़की ही दिखती है. इनमें से कई वीडियो में उसने वही सफेद साड़ी और काला ब्लाउज पहना हुआ है.

 


प्रीति द्वारा शेयर किए गए वायरल वीडियो में “kmvineeta269's” नाम के एक प्रोफाइल को टैग किया गया है. इस प्रोफाइल पर भी वीडियो को 21 मार्च को यानी उसी दिन शेयर किया गया था. विनीता की डीपी में दो लड़कियों की एक फोटो लगी है और लिखा है “माय बेस्ट फ्रेंड प्रीति”.


इन दोनों प्रोफाइल्स में दिख रही लड़कियों की शक्लों को वायरल वीडियो वाली लड़कियों से मिलाने पर ये बात साफ हो गई कि ये प्रोफाइल्स मेट्रो वाली ‘होली गर्ल्स’ की ही हैं. इन दोनों को कई वीडियोज में एक साथ देखा जा सकता है.

 


इंस्टाग्राम प्रोफाइल के जरिये खोजने पर हमें प्रीति का फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल भी मिला जहां पर इसी तरह के वीडियोज शेयर किये गए हैं. प्रीति के एक वीडियो में “अनवर खान” नाम के एक शख्स को टैग किया गया है. हमने अनवर खान से बात की. अनवर ने हमें बताया कि वायरल वीडियो उन्होंने ही रिकॉर्ड किया था. उनका कहना था कि वो खुद एक मॉडल और एक्टर हैं, और वो प्रीति और अन्य लोगों के साथ वीडियोज शूट करते रहते हैं.

Advertisement

अनवर के जरिए हमने प्रीति और विनीता दोनों से फोन पर बात की. प्रीति ने बताया कि उनका नाम प्रीति मौर्य है और वो नोएडा में रहती हैं. मूलत: वो उत्तराखंड की रहने वाली हैं. उनका कहना था कि, “मैंने मेट्रो वाला वीडियो 21 मार्च को शाम साढ़े 6 से सात बजे के बीच शूट किया था जब मैं अपने घर नोएडा की ओर लौट रही थी. वीडियो मैंने तुरंत ही अपलोड कर दिया था.” उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो उन्होंने नेताजी सुभाष प्लेस से तीस हजारी मेट्रो स्टेशन के बीच रिकॉर्ड किया था. 

वीडियो में ध्यान से देखने पर “अगला स्टेशन तीस हजारी है” लिखा हुआ भी दिखता है, जिससे प्रीति की बात सही साबित होती है. उन्होंने कहा कि इससे पहले वो नेताजी सुभाष प्लेस में वीडियो शूट कर रही थीं. उनकी प्रोफाइल पर हमें वाकई ऐसी कुछ वीडियोज मिलीं जिन्हें नेताजी सुभाष प्लेस में रिकॉर्ड किया गया है और उसमें उन्होंने वही कपड़े पहने हैं.

हमारी बात वीडियो में दिख रही दूसरी लड़की विनीता से भी हुई. विनीता ने कहा कि पहले किये गए शूट की वजह से उन दोनों के कपड़ों पर पहले से ही रंग लगा था इसीलिए मेट्रो में उन्होंने साथ बैठ कर एक और वीडियो बना लिया. उन्होंने कहा कि उस व्यक्त किसी ने आपत्ति नहीं की और न ही किसी ने उन्हें रोका. विनीता ने कहा कि उनका नाम कुमारी विनीता है और कुछ वीडियोज में उन्होंने पायल नाम का भी इस्तेमाल किया है. उन्होंने बताया कि वो एक मामूली परिवार से आती हैं, मेट्रो के नियम-कायदे के बारे में उन्हें ज्यादा कुछ पता नहीं है. वीडियो के इतना वायरल होने से वो लोग खुद हैरान हैं, लेकिन उन्हें नहीं लगता है कि उन लोगों ने कुछ गलत किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement