Advertisement

फैक्ट चेक: देवेंद्र फडणवीस की पुरानी तस्वीर पीएमसी बैंक संकट से जोड़कर वायरल

एक तरफ पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (PMC) बैंक में घोटाले के चलते इसके लाखों खाताधारक परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर खाना खाते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की एक फोटो वायरल हो रही है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पीएमसी बैंक संकट के वक्त लजीज व्यंजन का आनंद उठा रहे हैं.
सच्चाई
वायरल तस्वीर कम से कम तीन साल पुराना है.
चयन कुंडू
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

एक तरफ पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (PMC) बैंक में घोटाले के चलते इसके लाखों खाताधारक परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर खाना खाते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की एक फोटो वायरल हो रही है.

फेसबुक पेज “Siyasat सियासत” और कुछ अन्य यूजर्स ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की खाना खाते हुए एक फोटो पोस्ट की है. फोटो में फडणवीस के सामने टेबल पर तमाम तरह के व्यंजन और फल सजे हुए हैं.

Advertisement

फोटो के साथ हिंदी में कैप्शन लिखा गया है, “PMC बैंक के खाताधारक भूखे मर रहे है और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 56 भोग कर रहे।... पूरे महाराष्ट्र में यह फोटो बताओ दोस्तो।”

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह पोस्ट भ्रामक है. फडणवीस की यह फोटो कम से कम तीन साल पुरानी है.

वायरल हो रही यह पोस्ट 20 अक्टूबर, 2019 को डाली गई है और स्टोरी लिखे जाने तक 1,600 से ज्यादा बार शेयर की जा चुकी है. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

फेसबुक पेज “I.T & Social Media Cell ” ने भी उसी कैप्शन के साथ यह फोटो पोस्ट की है.

रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमने पाया कि फडणवीस की यह फोटो पिछले कुछ सालों में कुछ लोकल मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स बहुत बार इस्तेमाल कर चुके हैं.

Advertisement

एक स्थानीय वेबसाइट “Nagpur Today ” ने यही फोटो एक लेख के साथ 2018 में इस्तेमाल की है.

हमने पाया कि यह फोटो 2016 से कई बार वायरल हो चुकी है. ट्विटर हैंडल “@kapsology ” ने एक अन्य फोटो के साथ इस फोटो को 17 सितंबर, 2016 को “@IndiaToday ” के एक ट्वीट के जवाब में पोस्ट किया है.

PMC बैंक घोटाले का मामला हाल में सामने आया है, लेकिन फडणवीस की यह फोटो कम से कम तीन साल पुरानी है. हालांकि, इस खास फोटो के बारे में हम विस्तार से ज्यादा जानकारी नहीं जुटा सके. अगर हमें कोई और जानकारी मिलती है तो हम जरूर इस लेख में जोड़ेंगे. लेकिन यह फोटो 2016 से ही वायरल है और इसे पीएमसी बैंक से जोड़ना लोगों को गुमराह करना है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement