Advertisement

फैक्ट चेक: क्या आमिर खान ने आटे के पैकेट में छिपाकर गरीबों को दान किए 15-15 हजार रुपये?

सोशल मीडिया पर इस बीच एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अभिनेता आमिर खान ने गरीबों की मदद के लिए एक-एक किलो के आटे के पैकेट में 15-15 हजार रुपये डालकर दान किए हैं.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने गरीबों को एक-एक किलो आटे के पैकेट में 15-15 हजार रुपये डालकर दान किए.
सच्चाई
वायरल वीडियो में कहीं भी आमिर खान का नाम नहीं लिया गया है.
अमनप्रीत कौर
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

देश के ज्यादातर हिस्सों में लॉकडाउन जारी है, ऐसे में लोगों तक जरूरत का सामान पहुंचाने में बहुत से लोग, संस्थाएं व ऑनलाइन डिलिवरी कंपनियां मदद कर रही हैं.

सोशल मीडिया पर इसी बीच एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अभिनेता आमिर खान ने गरीबों की मदद के लिए एक-एक किलो के आटे के पैकेट में 15-15 हजार रुपये डालकर दान किए हैं. वायरल पोस्ट में एक वीडियो भी है जिसमें एक व्यक्ति इस दान के लिए शुक्रिया अदा कर रहा है.

Advertisement

यह पोस्ट फेसबुक पर भी काफी वायरल हो है.

@khansaheb028

Thanks sir ☺️ ##fyp ##tiktokindia ##foryoupage @tiktok_india @chimi15051986

♬ original sound - Crazy traveller
सबसे पहले यह वीडियो 19 अप्रैल को टिकटॉक नामक एप पर पोस्ट किया गया था. क्रेजी ट्रैवलर के नाम से समीर खान ने यह वीडियो पोस्ट किया था. इस पूरे वीडियो में उन्होंने कहीं भी आमिर खान का नाम नहीं लिया. उन्होंने किसी और व्यक्ति का भी नाम नहीं लिया, केवल इस गुमनाम दानकर्ता का शुक्रिया अदा किया.

आजतक ने समीर खान से उनके इंस्टाग्राम और टिकटॉक अकाउंट दोनों पर ही संपर्क साधने की कोशिश की. उनसे बात होने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

समीर के टिकटॉक वीडियो के बाद ही सोशल मीडिया पर इस दावे को लेकर पोस्ट वायरल होनी शुरू हो गईं. वहीं हमें आमिर खान के इस तरह के दान को लेकर कोई मीडिया रिपोर्ट भी नहीं मिली. न ही खबर लिखे जाने तक एक्टर की टीम की तरफ से कोई स्पष्टीकरण जारी किया गया है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में दान दिया था. हालांकि उन्होंने कितने रुपये दान किए, इसका खुलासा नहीं हो सका. इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के क्रू में काम करने वाले दिहाड़ी कामगारों को भी आर्थिक मदद पहुंचाई थी.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement