खबरों के मुताबिक, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर एक्टर सलमान खान के अलावा कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी भी हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ में ये खुलासा होने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर मुनव्वर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें माफी मांगते हुए देखा जा सकता है. इसे शेयर करते हुए कई लोग कह रहे हैं कि मुनव्वर फारूकी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में नाम आने के बाद उनसे माफी मांग ली है. वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “सलमान खान भले ही माफी मांगने से मना करे हैं लेकिन फारुकी ने माफी मांग ली है. वो भी हाथ जोड़कर, लिस्ट जो देख ली इस ने.”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि मुनव्वर फारूकी के माफी मांगने वाला ये वीडियो अगस्त 2024 का है. उस वक्त उन्होंने कोंकणी समुदाय से संबंधित अपने एक बयान को लेकर विवाद होने पर सफाई दी थी और माफी मांगी थी.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से हमें पता लगा कि इसे मुनव्वर फारूकी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर 12 अगस्त, 2024 को पोस्ट किया था. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने मराठी भाषा में “कोकणावर खूप खूप प्रेम आणि माझी माफी” लिखा था जिसका हिंदी अनुवाद “कोंकण के लिए बहुत-बहुत प्यार और मेरी माफी” है. इतनी बात तो यहीं पर साबित हो जाती है कि ये वीडियो लगभग तीन महीने पुराना है.
लगभग डेढ़ मिनट लंबे इस वीडियो में मुनव्वर कहते हैं- “कुछ वक्त पहले एक शो हुआ था जिसमें जोक भी नहीं कहेंगे क्राउडवर्क हो रहा था, ऑडियंस से इंटरेक्शन हो रहा था. उसके चलते कोंकण के बारे में कुछ बात निकली और मुझे पता था कि तलोजा में बहुत कोंकणी लोग रहते है क्योंकि मेरे बहुत सारे फ्रेंड्स है. लेकिन उसको थोड़ा आउट ऑफ कंटैक्सट गया है वो चीज लोगों के लिए कि उनको लगता है कि मैने कोंकण के बारे में कुछ बुरा बोला है और मैने कोंकण का मजाक उड़ाया है तो नहीं दोस्तो मेरा इंटेन्शन बिल्कुल वो नहीं है.”
मुनव्वर का पूरा बयान इस वीडियो में सुना जा सकता है.
हमें इस मामले से संबंधित अगस्त 2024 में छपी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली जिनमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को देखा जा सकता है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में हुए एक प्रोग्राम में मुनव्वर ने दर्शकों से बातचीत के दौरान कोंकणी समुदाय के लिए कुछ ऐसा कहा था जिससे कुछ लोग आहत हो गए थे.
कुछ लोगों ने तो मुनव्वर को पीटने वाले को 1 लाख रुपये इनाम देने तक का ऐलान कर दिया था. साथ ही, धमकी दे डाली थी कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जाएगा. बात बढ़ती देखकर मुनव्वर ने इस वीडियो के जरिए लोगों से माफी मांगी थी और घटना को लेकर सफाई दी थी.
साफ है, मुनव्वर फारूकी का माफी मांगने वाला ये वीडियो पुराना है. इसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंधित हालिया घटनाक्रमों से कोई लेना-देना नहीं है.