गाजियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने हाल ही में पैगंबर मुहम्मद के बारे में एक विवादास्पद बयान दिया. देश के कई शहरों में इस बयान का विरोध देखने को मिल रहा है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि एक मुस्लिम लड़के ने यति नरसिंहानंद का विरोध किया तो उसे और उसकी बहन को हिंदू समुदाय के कुछ लोगों ने पीटा. वीडियो में एक लड़का और लड़की बाइक पर आते दिखते हैं, जिन्हें रोक कर कुछ लड़के उन्हें पीटने लगते हैं. कुछ लोग इस वीडियो को गाजियाबाद का बता रहे हैं.
एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया और गाजियाबाद पुलिस को टैग करते हुए लिखा, “गाजियाबाद: स्कूल से अपनी बहन के साथ घर लौट रहे एक मुस्लिम लड़के पर बेरहमी से हमला किया गया. रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना तब हुई जब लड़के ने पहले पैगंबर के प्रति अपमानजनक टिप्पणियों का विरोध किया था यहाँ तक कि जानवरों ने बहन को भी नहीं बख्शा.” ऐसे ही कैप्शंस के साथ वायरल वीडियो फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो में दिख रहा लड़का मुस्लिम है और लड़की हिंदू. लड़की के परिवारवालों ने जब दोनों को साथ देखा तो उनकी पिटाई कर दी. ये मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ का है. इसका यति नरसिंहानंद के बयान को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों से कोई संबंध नहीं है.
कैसे पता चली सच्चाई?
हमने देखा कि गाजियाबाद पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से बताया है कि ये मामला गाजियाबाद का नहीं है.
वीडियो के बारे में सर्च करने पर हमें एक एक्स यूजर का ट्वीट दिखा जिसमें मामले को हापुड़ का बताया गया है. हापुड़, गाजियाबाद से सटा एक जिला है. इतनी बात पता लगने के बाद हमने आजतक के हापुड़ संवाददाता देवेंद्र शर्मा से संपर्क किया. देवेंद्र ने हमें बताया कि इस वीडियो में जिस लड़के और लड़की की पिटाई होती दिखती है, वो भाई-बहन नहीं हैं. लड़का मुस्लिम और लड़की हिंदू है.
क्यों हुई थी लड़का-लड़की की पिटाई?
देवेंद्र ने बताया कि 28 सितंबर को हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में 22 वर्षीय अरमान इस लड़की के साथ आ रहा था. रास्ते में लड़की के भाई ने दोनों को देख लिया और मारपीट की. उसी दिन शाम को लड़की की तहरीर पर अरमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और उसे डासना जेल भेज दिया गया है. चूंकि लड़की नाबालिग है इसलिए हम उसका नाम नहीं लिख रहे हैं.
इस मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया है कि अरमान ने उसके साथ अश्लील हरकत की और उसके छोटे भाई को जान से मारने की धमकी दी.
हमें इस घटना से संबंधित हापुड़ पुलिस के आधिकारिक बयान का वीडियो भी मिला. इसमें अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर बताते हैं कि इस मामले में लड़की के परिवार के लोगों ने एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर अरमान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
चूंकि ये मामला 28 सितंबर का है, इसलिए ये बात भी साबित हो जाती है कि इसका यति नरसिंहानंद के विवादित बयान से कोई संबंध नहीं हो सकता. क्योंकि यति ने वो बयान 29 सितंबर को दिया था.
साफ है, हापुड़ में मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की की पिटाई के वीडियो को यति नरसिंहानंद मामले के संदर्भ में पेश किया जा रहा है.