Advertisement

फैक्ट चेक: क्या राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि देते हुए सुशांत सिंह राजपूत को ‘क्रिकेटर’ कहा?

वायरल ट्वीट को राहुल गांधी के असली​ ट्वीट से छेड़छाड़ करके बनाया गया है. अपने असली ट्वीट में राहुल गांधी ने सुशांत सिंह राजपूत को क्रिकेटर नहीं, बल्कि सिर्फ अभिनेता कहा था.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देते हुए राहुल गांधी ने उन्हें ‘अभिनेता’ की जगह ‘क्रिकेटर’ कहा.
सच्चाई
राहुल गांधी के वायरल ट्वीट को, असली ट्वीट से छेड़छाड़ करके तैयार किया गया है.
अमनप्रीत कौर
  • नई ​दिल्ली,
  • 20 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन से उनके चाहने वाले स्तब्ध रह गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अन्य अभिनेता और उनके तमाम फैंस शोक व्यक्त कर रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इस वायरल​ट्वीट में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी ने सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धां​जलि दी है, जिसमें उन्होंने सुशांत को ‘अभिनेता’ नहीं, बल्कि ‘क्रिकेटर’ कहा है.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल ट्वीट को राहुल गांधी के असली​ ट्वीट से छेड़छाड़ करके बनाया गया है. अपने असली ट्वीट में राहुल गांधी ने सुशांत सिंह राजपूत को क्रिकेटर नहीं, बल्कि सिर्फ अभिनेता कहा था.

ट्विटर यूजर ‘आत्मनिर्भर INDIAN’ ने इस फर्जी स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा, “ओ भाई... ये कौन सी दुनिया में रहता है..?? कल ये ना बोल दे की राहुल गांधी चीन का खूफिया राजदूत है..!! और धन्य है वो चाटुकार जिन्होंने ट्वीट को like और retweet किया..!!” उनके ट्वीट का आर्काइव यहां (http://archive.is/Q1Bb7) देखा जा सकता है.

इसी तरह ट्विटर यूजर ‘Piyush Ranjan Advocate ’ ने भी यही स्क्रीनशॉट शेयर किया, लेकिन बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया. उनके ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा है, “सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. एक युवा और प्रतिभाशाली ​क्रिकेटर बहुत जल्दी चला गया. उनके परिवार, दोस्तों और दुनिया भर में उनके चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं.”

AFWA की पड़ताल

इस दावे की पुष्टि के लिए हमने राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट चेक किया और पाया कि राहुल गांधी के असली ट्वीट में सुशांत सिंह राजपूत को क्रिकेटर नहीं, बल्कि अभिनेता कहा गया है.

हमने वायरल ट्वीट के किसी आर्काइव वर्जन के लिए भी सर्च किया जो कि राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया हो, लेकिन ऐसा कोई आर्काइव नहीं मिला. इसके अलावा, वायरल हो रहे ट्वीट और राहुल गांधी के असली ट्वीट की तारीख और समय एक ही है. राहुल गांधी ने यह ट्वीट 14 जून, 2020 को 7.31 बजे शाम को किया था.

अगर राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में सुशांत सिंह राजपूत को क्रिकेटर लिखा होता और उस​ट्वीट को डिलीट करके नया ट्वीट पोस्ट किया होता तो वायरल स्क्रीनशॉट और नये ट्वीट की टाइमिंग में कुछ देर का अंतर होता. लेकिन वायरल ट्वीट और असली ट्वीट की टाइमिंग एक ही है, इसका मतलब यह हुआ कि राहुल के असली ट्वीट के स्क्रीनशॉट से ही छेड़छाड़ की गई है.

Advertisement

इंडिया टुडे ने इस बारे में भी रिपोर्ट प्रकाशित की थी कि राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए सुशांत की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की.

यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी के ट्वीट में छेड़छाड़ करके उसे वायरल किया गया हो. कुछ दिनों पहले कथित तौर पर राहुल गांधी द्वारा पोस्ट किए गए एक ट्वीट के स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था, जिसमें लिखा था, "स्कूलों और कॉलेजों को 1 जून से ऑड/इवेन के आधार पर फिर से खोलना चाहिए. ऑड डे पर अध्यापक आएंगे और इवेन डे पर छात्र आएंगे." कई फैक्ट चेकर वेबसाइट ने पाया कि यह ट्वीट फर्जी था और राहुल गांधी ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया था.

भारतीय क्रिकेट बिरादरी ने भी सुशांत की दुखद मौत पर शोक जताया. सुशांत ने महेंद्र सिंह धोनी की ब्लॉकबस्टर बायोपिक- ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में शानदार अभिनय किया था.

पड़ताल से स्पष्ट है कि राहुल गांधी ने सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें क्रिकेटर नहीं कहा, बल्कि उनके ​ट्वीट से छेड़छाड़ की गई है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement