Advertisement

फैक्ट चेक: सलमान खान ने जेल जाकर लॉरेंस बिश्नोई से मांगी माफी? ये वीडियो छह साल पुराना है

इस वीडियो को शेयर करने वालों के मुताबिक सलमान खान ने जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से आखिरकार माफी मांग ली है. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो साल 2018 का है, जब काले हिरण के शिकार के मामले में जमानत मिलने के बाद सलमान जोधपुर की जेल से बाहर आए थे.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में सलमान खान को जेल जाकर लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांगने के बाद लौटते हुए देखा जा सकता है.
सच्चाई
ये वीडियो साल 2018 का है, जब काले हिरण के शिकार के मामले में जमानत मिलने के बाद सलमान जोधपुर की जेल से बाहर आए थे.
संजना सक्सेना
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

कुछ हफ्तों पहले तक लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से आए दिन सलमान खान को धमकियां मिल रही थीं, और लोग सलमान को बिश्नोई से माफी मांगने की सलाह दे रहे थे. लेकिन, कुछ दिनों से ये मामला शांत पड़ा है.

लेकिन अब सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. ये वीडियो एक जेल का है, जिसके बाहर पुलिसकर्मियों समेत कुछ लोग खड़े हैं. कुछ देर में जेल का दरवाजा खुलता है और उसमें से सलमान खान बाहर निकलते हैं. उन्हें देखते ही सलमान के बॉडीगार्ड शेरा भीड़ को हटाते हुए सलमान को अपने साथ एक सफेद कार की ओर ले जाते हैं.

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करने वालों के मुताबिक सलमान खान ने जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से आखिरकार माफी मांग ली है.

वायरल पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “अच्छा हुआ मांग ली बेटा तुमने माफी. माफी मांग लेने से कोई भी इंसान छोटा नहीं हो जाता बल्कि उसका रुतबा और बढ़ जाता है. झंझट से निजात मिली अब मां बाप को भी सुकून और खुद भी सुकून से सो.”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो साल 2018 का है, जब काले हिरण के शिकार के मामले में जमानत मिलने के बाद सलमान जोधपुर की जेल से बाहर आए थे.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 9 अप्रैल, 2018 के एक फेसबुक पोस्ट में मिला. इतना तो यहीं साफ हो जाता है कि ये वीडियो कम से कम छह साल पुराना है.

Advertisement

हमें इस वीडियो के बारे में छपी कई खबरें भी मिलीं. इनके मुताबिक 7 अप्रैल, 2018 को काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान को जोधपुर की अदालत से जमानत मिली थी. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के साथ सलमान जोधपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए थे. जेल के बाहर मौजूद फैंस सलमान को बाहर आते देख काफी खुश हुए थे.

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के लिए सलमान जोधपुर गए थे. इस दौरान उन पर जोधपुर के कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा था. मामले में 5 अप्रैल 2018 को जोधपुर कोर्ट ने सलमान को दोषी पाते हुए पांच साल की जेल और 10,000 रुपए जुर्माने देने की सजा सुनाई थी. वहीं, दो दिन बाद जोधपुर कोर्ट ने सलमान को 50,000 रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी.

7 अप्रैल 2018 को संसद टीवी और न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी जोधपुर सेंट्रल जेल से बाहर आते सलमान खान का वीडियो शेयर किया था. वायरल क्लिप इसी वीडियो का एक छोटा हिस्सा है.

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई इस वक्त साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है और अगले 12 महीनों तक हिंदुस्तान के किसी भी राज्य की पुलिस उसे पूछताछ के लिए जेल से बाहर नहीं ला सकती.

Advertisement

साफ है, सलमान खान के छह साल पुराने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement