भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को उस समय गहरा धक्का लगा जब आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी रन आउट हो गए. अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि धोनी के आउट होने पर वहां मौजूद कैमरामैन तक अपने आप को रोक नहीं सका और रोने लगा.
इस पोस्ट में चार फोटो का कोलाज है. तीन फोटों में एक कैमरामैन आंख में आंसू भरे हुए दिखाई दे रहा है, जैसे वह रो रहा हो और एक फोटो में धोनी आउट होकर वापस आते दिख रहे हैं.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि पोस्ट में किया जा रहा दावा झूठा है. आंख में आंसू भरे हुए जो आदमी फोटो में दिख रहा है वह एक इराकी फोटो पत्रकार है, जो एएफसी एशियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2019 में इराक की हार पर रो पड़ा था.
लेकिन भ्रामक दावे वाली यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल Bewakoof.com ने यह पोस्ट गुरुवार को अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर अपलोड की है. इस पोस्ट को करीब 20,000 लोगों ने लाइक किया है और स्टोरी लिखे जाने तक यह करीब 1000 बार शेयर की जा चुकी है.
पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.
एक साधारण रिवर्स सर्च से ही इस फोटो की असलियत पता चल जाती है. एशियन कप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने इस साल जनवरी में ही इस फोटो को शेयर किया था, जिसमें उसकी पहचान इराकी फोटो पत्रकार के रूप में बताई गई थी.
हमें पत्रकार स्टीवन नेबिल का एक ट्वीट भी मिला जिसके मुताबिक जिस आदमी की फोटो वायरल है वह इराकी स्पोर्ट्स फोटो पत्रकार है. उसका नाम मोहम्मद अल अज्जावी है. एशियन कप 2019 में 16 राउंड में जब इराक कतर से हार गया तो अज्जावी रोने लगे थे.
फॉक्स स्पोर्ट्स की एक खबर में भी यही कहानी बताई गई है. बूमलाइव ने गलत दावे वाली इस पोस्ट की पड़ताल की है.