कोरोना महामारी ने दुनिया भर में सामान्य जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. इस वजह से इस साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक सहित कई ग्लोबल स्पोर्ट्स इवेंट्स को स्थगित कर दिया गया. इसी के मद्देनजर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जिसमें अद्भुत पैटर्न में बेहद खूबसूरत आतिशबाजी का नजारा दिख रहा है.
कहा जा रहा है कि ये आतिशबाजी टोक्यो ओलंपिक 2020 के उद्घाटन समारोह के दौरान प्रदर्शित की जानी थी. लेकिन ओलंपिक अगले साल तक के लिए टल गया तो ये आतिशबाजी जापान के माउंट फुजी में प्रदर्शित की गई, क्योंकि इसे लंबे समय तक स्टोर करके नहीं रखा जा सकता.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो पांच साल पुराना है और इसे एक वेबसाइट की मदद से बनाया गया है. हालांकि, जापान के कुछ हिस्सों से खबरें आई हैं कि वहां ओलंपिक के एक साल पहले कई जगह आतिशबाजी की गई है.
एक यूजर्स ने वीडियो के साथ अंग्रेजी में कैप्शन लिखा, जिसका हिंदी कुछ इस तरह से है, “टोक्यो ओलंपिक आतिशबाजी. ये अद्भुत है! इस साल के ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए टोक्यो में आतिशबाजी तैयार की गई थी. कोविड-19 के चलते ओलंपिक खेलों का आयोजन नहीं हो सकता, लेकिन आतिशबाजी और पटाखों का 2021 तक संग्रह नहीं किया जा सकता था, इसलिए ओलंपिक खेलों की आतिशबाजी को इस समय प्रदर्शित कर दिया गया. खूबसूतर माउंट फुजी में चल रही ओलंपिक आतिशबाजी का आनंद लें.”
हालांकि, ये पोस्ट बाद में डिलीट कर दी गई, जिसका आर्काइव यहां देखा जा सकता है. फेसबुक पर कई यूजर्स ने ये पोस्ट शेयर की है. इसके अलावा, ये पोस्ट ट्विटर पर भी वायरल हो रही है.
कुछ वेबसाइट जैसे “Gulf News ” और “MSN ” ने भी इस दावे के आधार पर खबरें प्रकाशित की हैं.
AFWA की पड़ताल
हमने गौर किया कि पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों ने वीडियो की सत्यता पर संदेह जाहिर किया है. वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स काटकर हमने रिवर्स सर्च किया और पाया कि ये वीडियो 2015 में एक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया था. इसके कैप्शन में लिखा है, “FWsim माउंट फुजी सिंक्रोनाइज्ड आतिशबाजी शो 2”.
हमने पाया कि ‘Fwsim ’ एक वेबसाइट है, जहां कोई भी अपनी पसंद की आतिशबाजी का वीडियो बना सकता है. इस तरीके से बनाए तमाम वीडियो यूट्यूब पर मौजूद हैं.
हालांकि, हमें “द जापान टाइम्स ” का एक आर्टिकल मिला, जिसमें कहा गया है कि ओलंपिक के एक साल पहले 24 जुलाई को जापान के कुछ हिस्सों में आतिशबाजी की गई है. वीडियो के साथ किए जा रहे दावे को “Boomlive ” ने भी खारिज किया है.
इस तरह साफ है कि जुलाई में जापान के कुछ हिस्सों में आतिशबाजी हुई है, लेकिन वायरल वीडियो न तो हाल-फिलहाल का है, न ही किसी असली आतिशबाजी का है. इसे एक वेबसाइट की मदद से बनाया गया है.