टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग एक बॉडी को स्ट्रेचर पर रखकर एंबुलेंस की तरफ ले जाते दिख रहे हैं. वीडियो को इस तरह से पेश किया जा रहा है कि ये सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद का वीडियो है और स्ट्रेचर पर उन्हीं का पार्थिव शरीर रखा हुआ है.
"Jasus007" नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि ये उसी अस्पताल का वीडियो है जहां सिद्धार्थ शुक्ला को तबियत खराब हो जाने के बाद भर्ती कराया गया था. इसी तरह ट्विटर और यूट्यूब पर भी वीडियो को सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से जोड़ा जा रहा है.
क्या है सच्चाई?
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ भ्रामक दावा किया जा रहा है. ये वीडियो अभिनेता दिलीप कुमार के निधन के वक्त का है जब उनके शरीर को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल से घर ले जा रहा था.
इन-विड टूल की मदद से रिर्वस सर्च करने पर हमें पता चला कि वायरल वीडियो को यूट्यूब पर 7 जुलाई को कई चैनल्स ने शेयर किया था. "Bollywood Spy" नाम के एक वेरीफाइड यूट्यूब चैनल ने लिखा था कि यह दिलीप कुमार का हिंदुजा हॉस्पिटल से आखरी वीडियो है. ये यूट्यूब वीडियो वायरल वीडियो से थोड़ा लंबा है और इसमें आखिर में दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो को भी देखा जा सकता है.
इसी तरह "PRESSNEWS TV" नाम के दूसरे यूट्यूब चैनल ने भी वीडियो को दिलीप कुमार का हिंदुजा हॉस्पिटल से आखरी वीडियो बताकर 7 जुलाई को शेयर किया था. हमें इसी समय का एक अन्य वीडियो भी मिला जो दूसरी तरफ से शूट किया गया था. "FilmiBeat" यूट्यूब चैनल ने इसे साझा करते हुए बताया था कि यह उस समय का वीडियो है जब दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर को हिंदुजा हॉस्पिटल से उनके घर ले जाया जा रहा था.
दिलीप कुमार का निधन 7 जुलाई 2021 को हिंदुजा अस्पताल में हुआ था. वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला को हालत बिगड़ने के बाद मुंबई के कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. सिद्धार्थ के शरीर का पोस्टमार्टम भी हुआ है और सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उनके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं.
यहां हमारी पड़ताल में पुष्टि हो जाती है कि वायरल हो रहे इस वीडियो का सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से कोई संबंध नहीं है. वीडियो अभिनेता दिलीप कुमार के निधन के बाद का है और लगभग दो महीने पुराना है.
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को लेकर और भी कुछ भ्रामक पोस्ट वायरल हो रही हैं. इंडिया टुडे ने इन्हें खारिज करते हुए खबरें भी छापी हैं. इन खबरों को यहां और यहां पढ़ा जा सकता है.