Advertisement

फैक्ट चेक: रोती हुई मां को वृद्धाश्रम ले जा रहे बेटे-बहू के इस वीडियो पर न करें यकीन, ये स्क्रिप्टेड है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो बनाने वाले शख्स को बूढ़ी मां बताती है कि उसे जोर-जबरदस्ती के साथ वृद्धाश्रम छोड़ा जा रहा है. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये कोई असली घटना नहीं, बल्कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बेटा-बहु अपनी मां को जबरदस्ती वृद्धाश्रम छोड़ने जा रहे हैं.
सच्चाई
ये कोई असली घटना नहीं, बल्कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो है. वीडियो में दिख रही मां ऐसे कई स्क्रिप्टेड वीडियो में अलग-अलग रोल निभा चुकी है.
संजना सक्सेना
  • नई दिल्ली ,
  • 16 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

अपनी रोती-बिलखती मां को कथित तौर पर वृद्धाश्रम छोड़ने जा रहे बेटे और बहु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो बनाने वाले शख्स को बूढ़ी मां बताती है कि उसे जोर-जबरदस्ती के साथ वृद्धाश्रम छोड़ा जा रहा है. ये बात जब उसकी बहु और बेटे से पूछी जाती है, तो वो पहले इसे नकारने की कोशिश करते हैं, और फिर वीडियो रिकार्ड करने वाले व्यक्ति से झगड़ने लगते हैं. बेटे का कहना है कि वो अपनी मां का खर्चा देने को तैयार है, लेकिन उन्हें अपने साथ घर में नहीं रख सकता. वो बहू और सास के बीच हो रहे क्लेश को इसकी वजह बताता है.

Advertisement

ट्विटर पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “मां. बहु: इन्होंने अपनी लाइफ जी ली. अब हमको अपनी लाइफ जीनी है. सास: हमको अपने घर रहना है हमे जबरदस्ती आश्रम भेज रहे हैं. बेटा: हमारे घर का मामला है हम रोज कलेश नही बर्दास्त कर सकते है. हम पैसा दे देंगे सेवा नही करेंगे. अब  सोचना ये है गलती किसकी अकेली मां पिता है नही इकलौता संतान. गलती किसकी. सास की बहु की बेटे की या समाज की सरकार की. हम दो हमारे दो. बुढ़ापे का आसरा रहने दो.” ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां  देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये कोई असली घटना नहीं, बल्कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो है. वीडियो में दिख रही मां ऐसे कई स्क्रिप्टेड वीडियो में अलग-अलग रोल निभा चुकी है.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीवर्ड सर्च की मदद से हमें ये वीडियो 2022 के एक फेसबुक पोस्ट पर मिला. पोस्ट में हमें इस वीडियो को फेसबुक पर सबसे पहले शेयर करने वाले अकाउंट का लिंक मिला.

इसकी मदद से हमें ‘राहुल नवाब’ नाम का एक फेसबुक अकाउंट मिला. यहां इस वीडियो का एक लंबा वर्जन पांच अक्टूबर 2022 को शेयर किया गया था. वीडियो को शूट करने वाला शख्स आखिरी में बूढ़ी महिला को न्याय दिलाने और बेटे पर सख्त कार्रवाई करवाने की बात करता है. पूरे वीडियो को नीचे देखा जा सकता है.

 

इसके बाद हमने इस अकाउंट पर शेयर किये गए कुछ और वीडियो देखे. ऐसा करने पर हमें आठ अगस्त को शेयर किया गया एक हालिया वीडियो मिला. इसमें एक महिला अपनी गर्भवती बेटी से मिलने के लिए अस्पताल जाते वक्त एक व्यक्ति से लिफ्ट मांगती है. ये वही महिला है जो वायरल वीडियो में एक बूढ़ी मां का रोल निभा रही थी.

थोड़ा और खोजने पर हमें इस अकाउंट पर शेयर किया गया एक और वीडियो मिला. इसमें भी वायरल वीडियो वाली महिला मौजूद है, और इस बार वो सड़क के किनारे दिये बेच रही होती है.


गौर करने वाली बात है कि इन सभी वीडियो को एक ही तरह से शूट किया गया है. साथ ही, इनके जरिये तरह-तरह के सोशल मैसेज दिए गए हैं. इससे साफ होता है, कि ये महिला अलग-अलग रोल निभा कर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए स्क्रिप्टेड वीडियो बनाती है.

Advertisement

हमने वीडियो के बारे में थोड़ी और जानकारी लेने के लिए वीडियो को शेयर करने वाले व्यक्ति, राहुल से संपर्क किया. उनका जवाब आते ही इस रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा.

साफ है, लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए बनाए गए एक स्क्रिप्टेड वीडियो को असली घटना बताकर शेयर किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement