Advertisement

फैक्ट चेक: SBI के कॉन्टेक्टलेस कार्ड से जुड़ी वायरल पोस्ट से न घबराएं, सुरक्षित है आपका पैसा

फेसबुक पर वायरल हो रही एक पोस्ट में बताया जा रहा है क‍ि भारतीय स्टेट बैंक के कॉन्टैक्टलेस कार्ड से लेन-देन करना सुरक्षित नहीं है. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) में जब इसका फैक्ट चेक हुआ तो सामने आया क‍ि इस पर भ्रम फैलाया जा रहा है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
WiFi सिंबल वाले SBI कार्ड्स के जरिए आपके अकाउंट से पैसे निकाले जा सकते हैं क्योंकि इसमें ट्रांजेक्शन के लिए PIN की जरूरत नहीं होती.
सच्चाई
नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) लैस कार्ड या कॉन्टैक्टलेस कार्ड पूरी तरह सुरक्षित हैं. इनके जरिए सिर्फ 2000 रुपये से नीचे का लेनदेन बिना किसी PIN के जरिए किया जा सकता है.
खुशदीप सहगल
  • नई द‍िल्ली,
  • 12 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

मराठी में एक फेसबुक पोस्ट इन दिनों वायरल हो गई है. इसमें लोगों को चेताया जा रहा है कि जिनके पास भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के क्रेडिट और डेबिट कार्ड हैं और जिन पर WiFi (वाईफाई) का सिंबल बना हुआ है वो सावधान हो जाएं. इस वीडियो पोस्ट में ये दावा किया गया है कि इन कार्ड्स के इस्तेमाल से आपके बैंक अकाउंट से कोई पैसे निकाल सकता है क्योंकि इन कार्ड्स में पिन नंबर की जरूरत नहीं होती.

Advertisement

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये दावा पूरी तरह गलत है. ये नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) टेक्नोलॉजी से लैस कार्ड या यूं कहें कॉन्टैक्टलेस कार्ड्स को पूरी दुनिया में सुरक्षित माना जाता है. NFC चिप, कम दूरी तक डेटा ट्रांसफर की इजाजत देता है और इसमें प्वाइंट ऑफ सेल (POS) डिवाइस को छूने की जरूरत नहीं होती.

फेसबुक यूजर हरीश शेट्टी ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें प्रकाश पाटिल नाम का एक शख्स मराठी में ये कहता है कि सिर्फ POS मशीन के ऊपर कार्ड घुमाने से ही उसके पैसे कट गए. वो ये भी कहता है कि इस ट्रांजेक्शन को अथोराईज  करने के लिए किसी PIN की भी जरूरत नहीं है.

अपनी बात को साबित करने के लिए पाटिल, POS मशीन में 10 रुपये की ट्रांजेक्शन रकम भरता है, फिर क्रेडिट कार्ड को POS के ऊपर घुमाता है तो उसे मशीन से एक रसीद मिल जाती है. इस वीडियो में पाटिल को लोगों से अपील करते भी देखा जा सकता है कि वे अपने कार्ड बैंकों को वापस कर दें या ब्लॉक कर दें जिससे कि उनके साथ धोखाधड़ी न हो सके. ये वीडियो इन दिनों वॉट्सऐप पर भी खूब फॉरवर्ड हो रहा है.   

Advertisement

इंडिया टुडे फैक्ट चेक टीम ने एसबीआई के अधिकारी से इस बारे में बात की तो उन्होंने भी ऐसा वीडियो मिलने की बात मानी. एसबीआई ने बाद में कहा कि वाईफाई सिंबल वाले डेबिट और क्रेडिट कार्ड बैंक ने ही जारी किए हैं. ये सारे कॉन्टैक्टलेस या NFC युक्त कार्ड हैं. ऐसे कार्ड न सिर्फ SBI बल्कि HDFC और ICICI  जैसे तमाम बैंकों ने जारी करना शुरु कर दिया है. NFC युक्त कार्ड से ग्राहक सिर्फ POS मशीन को छूकर ही ट्रांजेक्शन कर सकते हैं, इसलिए ग्राहकों को ट्रांजेक्शन के दौरान अपने कार्ड को सेल्समैन को देना नहीं पड़ता.

पहले भी इंडिया टुडे आपको कॉन्टैक्टलेस कार्ड्स और उनके फीचर्स के बारे में बता चुका है. देखें ल‍िंक- Viral Test: Is a bank transaction possible through contactless card while it's in your wallet?

SBI और दूसरे बैंकों का कहना है कि RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक कॉन्टैक्टलेस कार्ड्स के जरिए बिना PIN का इस्तेमाल किये सिर्फ 2000 रुपये तक का लेनदेन किया जा सकता है. 2000 रुपए से ऊपर के किसी भी लेनदेन के लिए ऐसे कार्ड्स में भी पिन की ज़रूरत होती है.  

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement