क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सार्वजनिक सभा में भगवान गणेश की मूर्ति लेने से इनकार कर दिया? सोशल मीडिया पर एक वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. ग्यारह सेकंड के इस वीडियो में दिखता है कि पीएम मोदी किसी कार्यक्रम में हैं और उनके आसपास कई लोग हैं. इस बीच एक शख्स उन्हें भगवान गणेश की एक मूर्ति पेश करने के लिए आगे बढ़ता है मगर पीएम मोदी और उनके साथ खड़े व्यक्ति मूर्ति वाले शख्स को पीछे हटा देते हैं.
इस वीडियो को मध्य प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया इंचार्ज संदीप गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. संदीप ने लिखा, “कल्पना कीजिए मोदी जी की जगह अगर राहुल गांधी जी ने भगवान गणेश को लेने से मना कर दिया होता तो आज सर मीडिया और भाजपाइयों का झुंड अपनी चूड़ियां तोड़ रहा होता.”
वायरल वीडियो को इसी दावे के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया गया है. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड लिंक यहां देखा जा सकता है.
‘आजतक’ फैक्ट चेक ने पाया कि पीएम मोदी ने भगवान गणेश की मूर्ति को लेने से इनकार नहीं किया था. मई 2023 का ये अधूरा वीडियो फर्जी दावे के साथ शेयर किया गया है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें 'एएनआई' का ये पोस्ट मिला जिसमें वायरल वीडियो वाली तस्वीरें थीं.
तीन मई 2023 के इस पोस्ट के मुताबिक इस दिन पीएम मोदी कर्नाटक के उत्तर कन्नड जिले के अंकोला में एक आम सभा को संबोधित कर रहे थे.
कीवर्ड सर्च करने पर हमें बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस सभा का पूरा वीडियो मिला जिसे 3 मई 2023 को अपलोड किया गया था. इसमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा भी मौजूद है, जिसे 2 मिनट 5 सेकंड पर देखा जा सकता है.
इस वीडियो में दिखता है कि पीएम मोदी को स्टेज पर खड़े लोग अलग-अलग चीजें भेंट कर रहे हैं. उन्हें एक मुकुट पहनाया गया है, अंगवस्त्र और शॉल भी पहनाई गई है. इसके बाद वायरल वीडियो वाला शख्स भगवान गणेश की मूर्ति लेकर आता है जिसे पीएम मोदी कुछ कहते हुए पीछे हटने को कहते हैं. फिर उन्हें एक माला पहनाई जाती है, और इसके बाद वही शख्स पीएम मोदी को भगवान गणेश की मूर्ति भेंट करता है. पीएम मोदी गणेश की मूर्ति को पकड़ते हैं और उसके साथ तस्वीर भी खिंचवाते हैं.
हमने ‘आजतक’ की उत्तर कन्नड़ संवाददाता शैलजा से बात की. शैलजा ने हमें बताया कि पीएम मोदी को गणेश की मूर्ति प्रस्तुत करने वाले शख्स का नाम सुनील नायक है, जो भटकल के पूर्व विधायक हैं. शैलजा ने बताया कि पीएम मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान 3 मई 2023 को अंकोला आए थे.
हमने वायरल दावे के बारे में सुनील नायक से बात की. सुनील ने ‘आजतक’ से बातचीत में बताया कि पीएम मोदी ने गणेश की मूर्ति लेने से मना नहीं किया था बल्कि उसे स्वीकार किया था. उन्होंने कहा, “मेरी हाइट लंबी है, जब मैंने उनको गणेश की मूर्ति दी तो उन्होंने उसे थोड़ा नीचे करने के लिए कहा. बाद में मैंने उनको मूर्ति दी और उन्होंने मेरे साथ तस्वीर भी खिंचवाई.” पूरे वीडियो में सुनील को पीएम के साथ तस्वीर खिंचवाते देखा जा सकता है.
सुनील ने बताया कि वो ये मूर्ति कुमटा से लाए थे और ये बीजेपी उत्तर कन्नड जिले की तरफ से पीएम मोदी को तोहफा था. सुनील ने ये भी बताया कि पीएम मोदी के सिक्योरिटी स्टाफ ने मूर्ति को रखा था.
जाहिर है कि मई 2023 की जनसभा के इस वीडियो के एक छोटे हिस्से को शेयर करके पीएम मोदी द्वारा गणेश मूर्ति ठुकराने का फर्जी दावा किया गया है.
बीते दिनों ऐसा ही एक दावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में भी किया गया था और कहा गया था कि उन्होंने नासिक में भगवान विट्ठल की मूर्ति को स्वीकार करने से मना कर दिया. वो दावा भी फर्जी था. तब भी 'आजतक' ने इसकी सच्चाई बताई थी.