Advertisement

फैक्ट चेक: क्या अफगान खिलाड़ी इब्राहिम जादरान के इस अनोखे सेलिब्रेशन का है शिवरात्रि कनेक्शन? जानें असली कहानी

क्या अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बाद ‘डमरू’ बजाते हुए सेलिब्रेशन किया और भगवान शिव को नमस्कार किया? दरअसल, 26 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इब्राहिम जादरान ने 177 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. इसकी बदौलत अफगानिस्तान की टीम इंग्लैंड के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही और जीत भी हासिल की.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बाद अफगान खिलाड़ी इब्राहिम जादरान ने महाशिवरात्रि के दिन डमरू बजाते हुए सेलिब्रेशन किया.
सच्चाई
इब्राहिम जादरान का ये सेलिब्रेशन अफगान टीम के सीनियर खिलाड़ी राशिद खान के लिए था. उन्होंने इसके जरिये राशिद को धन्यवाद कहा था.
फैक्ट चेक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

क्या अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बाद ‘डमरू’ बजाते हुए सेलिब्रेशन किया और भगवान शिव को नमस्कार किया? दरअसल, 26 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इब्राहिम जादरान ने 177 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. इसकी बदौलत अफगानिस्तान की टीम इंग्लैंड के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही और जीत भी हासिल की.

Advertisement

इसके बाद से इब्राहिम के सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वो शतक पूरा करने के बाद अपना हेलमेट उतारते हैं. इसके बाद वो हाथ की उंगलियां घुमाते हुए कुछ इशारा करते हैं और हाथ भी जोड़ते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोग इसे महाशिवरात्रि से जोड़ रहे हैं और कह रहे हैं कि उनका ये सेलिब्रेशन भगवान शिव को समर्पित था. महाशिवरात्रि का त्योहार भी 26 फरवरी को ही मनाया गया था.

वायरल वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “कल अफगानिस्तान के इब्राहिम ने शतक लगाकर अपना रिएक्शन क्या दिया देखना! महाशिवरात्रि पर्व पर डमरू बजाते हुए भोलेनाथ को नमस्कार किया. ये नज़ारा देखकर पूरे पाकिस्तान की सुलग रही थी!” ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

मगर आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि शतक जड़ने बाद इब्राहिम जादरान का ये इशारा अफगान टीम के सीनियर खिलाड़ी राशिद खान के लिए था. जादरान ने इस सेलिब्रेशन के जरिये राशिद को धन्यवाद किया था.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

सोशल मीडिया पर चल रहे इस दावे से संबंधित हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें ये बताया गया हो कि उनका ये अनोखा सेलिब्रेशन महाशिवरात्रि को लेकर था. कीवर्ड सर्च के जरिये हमें ऐसी रिपोर्ट्स मिलीं जिनके मुताबिक उनका ये सेलिब्रेशन उनकी टीम के सीनियर खिलाड़ी राशिद खान के लिए था.

क्रिकेट टाइम्स की 27 फरवरी की एक रिपोर्ट के मुताबिक जादरान ने अपना शतक पूरा करने के बाद ‘लेग-स्पिन बॉलिंग’ की नकल करते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ किसी को इशारा किया था. इसके बाद उन्होंने अपने हाथ भी जोड़े. रिपोर्ट के मुताबिक उनका ये इशारा राशिद खान को धन्यवाद करने के लिए था.

इस रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इनिंग्स ब्रेक के दौरान ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए जादरान ने अपने इस सेलिब्रेशन के बारे में बताया कि इस मैच से पहले उन्होंने राशिद खान से बात की थी जिससे उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली.

इस जानकारी के साथ सर्च करने पर हमें ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 26 फरवरी को अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला. इसमें जादरान ने खुद अपने अपने इस सेलिब्रेशन के बारे में बताते हुए कहा, “मैच से पहले मैंने राशिद से बात की थी. जब भी मैं उनसे बात करता हूं, तो मैं रन बनाता हूं. जब मैंने अपना शतक बनाया, तो मैंने उन्हें धन्यवाद दिया.”

Advertisement

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में 26 फरवरी को अफगान‍िस्तान और इंग्लैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मुकाबला हुआ था जिसमें अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर उसे सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया. हालांकि 28 फरवरी को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच रद्द होने की वजह से अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीदें न के बराबर हैं.

साफ है, इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बाद जादरान द्वारा राशिद खान को धन्यवाद देने वाले सेलिब्रेशन को महाशिवरात्रि से जोड़कर भ्रम फैलाया जा रहा है.

(रिपोर्ट: अभिषेक पाठक)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement