भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में दोबारा पिता बने हैं. उनकी पत्नी रितिका ने 15 नंवबर को एक बेटे को जन्म दिया. इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इनमें से एक फोटो में रोहित और रितिका एक बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं एक दूसरी फोटो में हॉस्पिटल बेड पर एक नवजात बच्चे को लेटे देखा जा सकता है. कई लोगों का कहना है कि रोहित के नवजात बेटे की तस्वीरें हैं.
इन तस्वीरों में दिख रहे बच्चों को रोहित शर्मा का बेटा समझकर सैकड़ों लोग इन्हें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुके हैं. लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये दोनों तस्वीरें रोहित शर्मा के बेटे की नहीं हैं.
पहली फोटो
इस फोटो को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें ‘Te extraño’ नाम के एक फेसबुक पेज के पोस्ट में मिलीं. पोस्ट में कुछ अन्य नवजात बच्चों की तस्वीरें भी मौजूद हैं. यहां स्पेनिश भाषा में कैप्शन लिखा है. लेकिन गौर करने वाली बात ये हैं कि ये पोस्ट 5 नवंबर की है और रोहित शर्मा के बेटे का जन्म 15 नवंबर को हुआ है.
इतनी बात तो यहीं साबित हो जाती होती है कि ये रोहित के नवजात बेटे की तस्वीर नहीं हो सकती क्योंकि ये पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.
इसके अलावा, फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पिंटरेस्ट पर भी ‘Helen Sellar’ नाम की एक यूजर ने इस फोटो को पोस्ट किया है. फोटो के साथ में कैप्शन में लिखा है ‘Grandson’ यानि कि उनका पोता.
दूसरी फोटो
इसके साथ ही यूजर ने एक नवजात बच्चे के साथ कुछ अन्य तस्वीरें भी शेयर की हैं. ऐसा मुमकिन है कि वायरल फोटो में दिख रहा बच्चा इस यूजर के परिवार का हो. इस बात की पुष्टि करने के लिए हमने यूजर से संपर्क करने की कोशिश की है. अगर उनका जवाब आता है तो उसे खबर में अपडेट किया जाएगा.
तीसरी फोटो
इस फोटो में रोहित जिस बच्चे को अपनी गोद में लिए दिख रहे हैं वो उनकी बेटी समायरा है. रोहित की पत्नी रितिका ने खुद इंस्टाग्राम पर 30 दिसंबर, 2019 को समायरा के पहले जन्मदिन पर ये फोटो शेयर की थी.
इससे ये बात स्पष्ट हो जाती है कि ये फोटो भी रोहित-रितिका के बेटे की नहीं है. रोहित या रितिका ने खबर लिखे जाने तक अपने नवजात बेटे की कोई फोटो शेयर नहीं की है.