Advertisement

फैक्ट चेक: राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने सचमुच मांगी थी लोगों के हाथ-पैर टूटने की दुआ, लेकिन ये कहानी कुछ पुरानी है

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि मदन दिलावर का ये वीडियो साल 2019 का है, उनके शिक्षा मंत्री बनने के बाद का नहीं. उस समय राजस्थान में कांग्रेस की सरकार की थी. 

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर प्लास्टिक की चीजों का इस्तेमाल करने वालों के साथ बुरा होने की प्रार्थना कर रहे हैं
सच्चाई
ये वीडियो साल 2019 का है जब मदन दिलावर सिर्फ एक विधायक थे और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी.
संजना सक्सेना
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा जा रहा है कि राजस्थान के नए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्लास्टिक की चीजों का इस्तेमाल करने वालों को बद्दुआ दी. वायरल हो रहे वीडियो में मदन दिलावर कह रहे हैं कि जो लोग प्लास्टिक की थैली या गिलास का इस्तेमाल करते हैं, देवी मां उन्हें बीमार कर दें, उनके परिवार वालों के हाथ-पैर तोड़ दें और उनका नुकसान हो जाए.

Advertisement

कई लोग सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर करते हुए तंज कस रहे हैं कि राज्य में सरकार बनने के बावजूद पॉलिथीन बंद करवाने के लिये राजस्थान के शिक्षा मंत्री को ये रास्ता अपनाना पड़ रहा है. 

फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “पर्ची से निकली सरकार और उनके मंत्रियों के हाल. ये माननीय राजस्थान के शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर साहब है जो प्रदेश में पॉलिथीन बंद करने के लिए भगवान के मंदिर में क्या कह रहे है सुनिए :- क्या पॉलिथीन बंद करने का भाजपा सरकार का यही एजेंडा है कि देवी - देवताओं के आगे जाकर प्रदेशवासियों के लिए बद्दुआ मांगे? मैं समझता हूँ की पॉलिथीन बंद करना हम सबकी जिम्मेदारी है लेकिन राजस्थान के शिक्षा मंत्री जी की ऐसी भाषा भाजपा के संस्कार और चरित्र दर्शा रही है. भगवान इनको सद्बुद्धि दे.”

Advertisement



आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि मदन दिलावर का ये वीडियो साल 2019 का है, उनके शिक्षा मंत्री बनने के बाद का नहीं. उस समय राजस्थान में कांग्रेस की सरकार की थी. 


कैसे पता लगाई सच्चाई?

राजस्थान के शिक्षा मंत्री की भगवान से ऐसी प्रार्थना करने के बारे में हमें कोई हालिया खबर नहीं मिली. लेकिन कीवर्ड सर्च की मदद से हमें 9 अक्टूबर, 2019 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट मौजूद है. 

इसके मुताबिक, मदन दिलावर के भगवान से ऐसी प्रार्थना करने का ये वीडियो वायरल हो गया था. दिलावर उस वक्त कोटा, राजस्थान के रामगंज मंडी से विधायक थे.  

इसके बाद हमें इस बारे में छपी और भी कई रिपोर्ट्स मिलीं. इनके मुताबिक 6 अक्टूबर, 2019 को दुर्गा अष्टमी के दिन मदन दिलावर रामगंज मंडी के बिजासन माता मंदिर गए थे. 

तब उन्होंने प्रार्थना की थी कि जिन लोगों ने सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है, देवी मां उन्हें स्वस्थ और समृद्ध रखें. वहीं, जो लोग प्लास्टिक की चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके साथ बुरा हो. 

साल 2019 में ‘आजतक’ ने इस वीडियो के बारे में मदन दिलावर से बातचीत भी की थी. तब उन्होंने बताया था कि सिंगल यूज प्लास्टिक से इंसानों के साथ-साथ जानवरों का काफी नुकसान होता है, इसलिए उन्होंने रामगंज मंडी को पॉलिथीन मुक्त बनाने का प्रण लिया है. इसके चलते उन्होंने भगवान से ये प्रार्थना इसलिए की ताकि लोग प्लास्टिक की चीजों का इस्तेमाल न करें. 

Advertisement


दरअसल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर केंद्र सरकार ने लोगों से अपील की थी कि वो सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें. इसी कड़ी में मदन दिलावर ने भी अपने चुनावी क्षेत्र को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का प्रण लिया था. यहां तक कि एक बार प्लास्टिक के कप में चाय पीने पर वो खुद ही 5000 रुपए का जुर्माना भरने जिला कलेक्टर के ऑफिस पहुंच गए थे. 
यहां निष्कर्ष निकलता है कि ये बात सच है कि मदन दिलावर ने ये बयान दिया था, लेकिन साल 2019 में, न राजस्थान के शिक्षा मंत्री होते हुए. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement