Advertisement

फैक्ट चेक: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के नाम बने फर्जी अकाउंट से किए जा रहे मोदी विरोधी ट्वीट

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के नाम से एक बेहद चौंकाने वाला ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी सिर्फ 21 दिनों के लिए उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री बना दें तो देश कोरोना के खिलाफ जंग जीत जाएगा.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने एक ट्वीट के जरिये भाजपा सरकार पर तंज कसा कि अब तो केन्या जैसे देश भी भारत को अनाज दे रहे हैं. और कितने अच्छे दिन चाहिए.
सच्चाई
मनमोहन सिंह के नाम से बने जिस ट्विटर अकाउंट से ये ट्वीट किया गया है, वो अकाउंट फर्जी है. मनमोहन सिंह के पर्सनल सेक्रेटरी ने बताया कि उनका कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है.
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह के नाम से एक बेहद चौंकाने वाला ट्वीट वायरल हो रहा है. जिसमें लिखा है कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी सिर्फ 21 दिनों के लिए उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री बना दें तो देश कोरोना के खिलाफ जंग जीत जाएगा.

यही नहीं, जिस ट्विटर अकाउंट से ये ट्वीट किया गया है, उसके एक अन्य ट्वीट में और भी तीखा व्यंग्य किया गया है कि “मोदीजी, वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया, गौमूत्र भेज देते.”  

Advertisement

 

इन दोनों ही ट्वीट्स को हजारों की संख्या में लोगों ने लाइक और रीट्वीट किया है. इस ट्विटर अकाउंट ‘@PMdrmanmohan’ के बायो सेक्शन में लिखा है कि ये भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता डॉ मनमोहन सिंह का अकाउंट है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ‘@PMdrmanmohan’ नाम के जिस ट्विटर अकाउंट से डॉ मनमोहन सिंह के नाम पर ये ट्वीट किए गए हैं, वो उनका है ही नहीं. दरअसल, मनमोहन सिंह का ट्विटर पर कोई अकाउंट नहीं है.

‘@PMdrmanmohan’ हैंडल वाला ये ट्विटर अकाउंट पिछले महीने ही बना है और खबर लिखे जाने तक इसे फॉलो करने वालों की संख्या तकरीबन 26 हजार है. इस अकाउंट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

कई ट्विटर यूजर इस अकाउंट को मनमोहन सिंह का असली अकाउंट मान रहे हैं, वहीं कई लोग हैरानी भी जता रहे हैं कि क्या सचमुच डॉक्टर मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को लेकर इतने भड़काऊ बयान दिए हैं. इस अकाउंट से किए गए कई ट्वीट फेसबुक पर भी वायरल हैं. ऐसे ही एक फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

क्या है सच्चाई

पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के पर्सनल सेक्रेटरी जीएम पिल्लई ने इस बात की पुष्टि की कि ‘@PMdrmanmohan’ ट्विटर अकाउंट डॉ सिंह का नहीं है. उन्होंने बताया, “ट्विटर पर डॉ सिंह का कोई अकाउंट नहीं है. मैंने उनके नाम पर चल रहे फर्जी ​अकाउंट्स के खिलाफ शिकायत की है.”

इस ट्विटर अकाउंट ‘@PMdrmanmohan’ में ऐसी कई बातें हैं जो इसके फर्जी होने की की तरफ इशारा करती हैं.

पहली बात तो ये कि ये अकाउंट वेरिफाइड नहीं है. इसके बायो सेक्शन में जो ब्यौरा दिया है, उसमें व्याकरण की गलतियां हैं. जैसे, ‘Ex PRIME MINISTER OF INDIA’ के बाद पूर्ण विराम लगा है. जाहिर है, डॉ मनमोहन सिंह इस किस्म की गलती नहीं करेंगे.  

इस अकाउंट से पैरोडी अकाउंट्स के ट्वीट्स को रीट्वीट किया गया है.

ये सच है कि पिछले महीने डॉ मनमोहन सिंह ने कोरोना महामारी को लेकर चिंता जताई थी और इससे जुड़े कुछ सुझाव देते हुए पीएम मोदी को एक पत्र लिखा था.

जाहिर है कि मनमोहन सिंह के नाम पर बने एक फर्जी ट्विटर अकाउंट से उनकी छवि खराब करने के लिए भड़काऊ ट्वीट किए जा रहे हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement