भयानक भूकंप से भरभराकर गिरती इमारतों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. वीडियो को दुबई का बता कर कहा जा रहा है कि यहां 5 जनवरी को भूकंप आने से धरती फट गई. वीडियो में घनी आबादी वाले किसी इलाके के बीचोंबीच एक बड़ा-सा गड्ढा और धूल का गुबार नजर आ रहा है.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "आज 05/01/2025 दुबई में धरती फट गई."
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो किसी असली घटना को नहीं दिखाता. इसे आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से ये हमें '@donnieyendragon65' नाम के टिकटॉक अकाउंट पर मिला. यहां इसे 14 दिसंबर, 2024 को पोस्ट किया गया था.
टिकटॉक यूजर '@donnieyendragon65' ने अपने बायो सेक्शन में 'AI video movie' लिखा है. साथ ही, वायरल वीडियो से मिलते-जुलते AI से बने कई दूसरे वीडियो भी डाल रखे हैं. किसी में बम धमाका हो रहा है, किसी में विशालकाय उल्कापिंड घनी आबादी वाली जगह पर गिर रहा है, तो किसी में सुनामी तूफान आ रहा है.
हमने हाइव मॉडरेशन टूल की मदद से टिकटॉक पर मौजूद मूल वीडियो की जांच की. टूल ने भी इस वीडियो के एआई से बने होने की 92 प्रतिशत संभावना बताई.
खबरों के मुताबिक, यूएई के फलाज अल मुआल्ला में 28 दिसंबर, 2024 को भूकंप आया था, लेकिन ये बेहद हल्का था. वायरल वीडियो की तरह भयानक नहीं.
साफ है, आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस से बने भूकंप के एक वीडियो को दुबई में आया भूकंप बताकर शेयर किया जा रहा है.