Advertisement

फैक्ट चेक: विराट कोहली के नाम पर वायरल BSNL से संबंधित इस फर्जी बयान के झांसे में आप तो नहीं आए?

विराट कोहली के नाम पर चल रहा ये बयान वायरल हो रहा है. ये बयान एक पोस्टर पर लिखा हुआ है जिस पर विराट की तस्वीर है. साथ ही लिखा है-"विराट कोहली ने कहा डियर BSNL आप अपने नेट की स्पीड बढ़ा दो, सिम पोर्ट की स्पीड हमारी जनता खुद बढ़ा देगी." आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि विराट कोहली ने बीएसएनएल से इस तरह की इंटरनेट स्पीड बढ़ाने से जुड़ी कोई अपील नहीं की है. ये बयान पूरी तरह मनगढ़ंत है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
क्रिकेटर विराट कोहली ने बीएसएसएल कंपनी से इंटरनेट स्पीड बढ़ाने की गुजारिश की है. साथ ही ये भी कहा है कि अगर ऐसा हुआ तो लोग फटाफट अपने सिम को बीएसएनएल में पोर्ट करा लेंगे.
सच्चाई
क्रिकेटर विराट कोहली ने ऐसा कुछ नहीं कहा है. ये बयान पूरी तरह मनगढ़ंत है.
फैक्ट चेक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

क्रिकेटर विराट कोहली का बीएसएनएल को लेकर दिया गया एक कथित बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसे शेयर करने वालों की मानें, तो विराट ने बीएसएनएल से इंटरनेट स्पीड बढ़ाने की गुजारिश की है और ये कहा है कि अगर ऐसा हुआ, तो आम जनता अपनी सिम को बीएसएनएल में पोर्ट कराने लगेगी.  

खबरों के मुताबिक बीते कुछ समय में जियो, एयरटेल और वोडाफोन जैसी निजी कंपनियों के टैरिफ में बढ़ोत्तरी के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने अपना नंबर बीएसएनएल में पोर्ट करवाया है. इस दौरान '#BSNL_में_पोर्ट_करो' और '#BSNL_की_घर_वापसी' जैसे हैशटैग्स भी खूब चर्चा में रहे. और अब, इसी मुद्दे के संदर्भ में विराट कोहली के नाम पर चल रहा ये बयान वायरल हो रहा है. ये बयान एक पोस्टर पर लिखा हुआ है जिस पर विराट की तस्वीर है. साथ ही लिखा है-"विराट कोहली ने कहा डियर BSNL आप अपने नेट की स्पीड बढ़ा दो, सिम पोर्ट की स्पीड हमारी जनता खुद बढ़ा देगी."  

Advertisement

एक थ्रेड्स यूजर ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, "विराट कोहली ने भारतीय लोगों के लिए BSNL इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए किया अपील."  

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि विराट कोहली ने बीएसएनएल से इस तरह की इंटरनेट स्पीड बढ़ाने से जुड़ी कोई अपील नहीं की है. ये बयान पूरी तरह मनगढ़ंत है.

बड़ी संख्या में बीएसएनएल का दामन थाम रहे मोबाइल यूजर्स से संबंधित खबरें पिछले करीब एक महीने से सुर्खियों में हैं ऐसे में अगर विराट कोहली ने सचमुच बीएसएनएल से संबंधित इस तरह का कोई बयान दिया होता तो यकीनन इसके बारे में सभी जगह खबरें छपी होतीं, लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.

विराट कोहली के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी हमें इस तरह का कोई बयान नहीं मिला.

Advertisement

हमने इस बारे में कुछ खेल पत्रकारों से भी बात की. उनका भी यही कहना था कि विराट ने ऐसा कुछ नहीं कहा है.

साफ है, विराट कोहली के नाम पर शेयर हो रहा बयान पूरी तरह फर्जी है. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement