फैक्ट चेक: मोदी सरकार के नए वक्फ बिल को लेकर लोकसभा में वोटिंग का फर्जी दावा हो रहा है वायरल
वक्फ संशोधन विधेयक फिलहाल सुर्खियों में भले ही न हो लेकिन इसको लेकर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) की मीटिंग लगातार चल रही हैं. इस खींचतान के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का दावा कर रहा है कि सिर्फ 24 मुस्लिम सांसद होने के बावजूद ये बिल पास नहीं हो सका क्योंकि 208 हिंदू सांसदों ने भी इस बिल को रोकने के लिए अपना वोट दिया.
आजतक फैक्ट चेक
सच्चाई
19 अक्टूबर, 2024 तक लोकसभा में नए वक्फ विधेयक को लेकर कोई वोटिंग नहीं हुई है.