Advertisement

फैक्ट चेक: ‘द कश्मीर फाइल्स’ की अभिनेत्री पल्लवी जोशी के नाम पर बने फर्जी ट्विटर अकाउंट के झांसे में आए लोग

फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने 24 मार्च को एक ट्वीट के जरिये बताया कि पल्लवी जोशी का ट्विटर पर कोई अकाउंट नहीं है. साथ ही, उन्होंने ये भी लिखा कि पल्लवी के नाम पर चल रहे फर्जी अकाउंट्स की शिकायत करें.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी का ट्वीट है जिसमें उन्होंने बताया है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के बाद अब विवेक ‘द इमरजेंसी फाइल्स’ फिल्म के जरिये आपातकाल के दौर का सच सामने लाएंगे.
सच्चाई
ये ट्वीट फर्जी अकाउंट से किया गया है. विवेक रंजन अग्निहोत्री ने खुद ट्वीट करके बताया है कि उनकी पत्नी पल्लवी का ट्विटर पर कोई अकाउंट नहीं है. ‘द इमरजेंसी फाइल्स’ नाम वाली किसी फिल्म को बनाने की बात विवेक या पल्लवी ने अभी तक नहीं कही है.
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

विवेक रंजन अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 24 मार्च को 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. ये पैनडेमिक में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने इस फिल्म में प्रोफेसर राधिका मेनन का किरदार निभाया है, जो अपने छात्रों को ‘आजाद कश्मीर’ के लिए लड़ने को कहती हैं. उनके इस किरदार की काफी चर्चा है. एक इंटरव्यू में पल्लवी ने कहा कि वो चाहती हैं कि हर हिन्दुस्तानी उनके किरदार राधिका  से नफरत करे.

Advertisement

इस बीच सोशल मीडिया पर पल्लवी जोशी के नाम पर बने ‘@ipallavijoshi’ ट्विटर अकाउंट से किए गए कुछ ट्वीट्स वायरल हो गए हैं.

इन ट्वीट्स में कहा गया है कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद अब आपातकाल के दौर को लेकर ‘द इमरजेंसी फाइल्स’  (The Emergency Files), उस दौर में हुई पुरुषों की नसबंदी का सच सामने लाने के लिए ‘द वैसेक्टोमी फाइल्स’ (The Vesectomy Files) और अजमेर के 1992 के सेक्स स्कैंडल पर ‘द अजमेर फाइल्स’ (The Ajmer Files) नाम की फिल्में बनाई जाएंगी.  

‘@ipallavijoshi’ अकाउंट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

बहुत सारे लोग इस अकाउंट को पल्लवी जोशी का असली ट्विटर अकाउंट समझ रहे हैं. इस अकाउंट से किए गए ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट को फेसबुक पर भी खूब शेयर किया जा रहा है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ‘@ipallavijoshi’ अभिनेत्री पल्लवी जोशी के नाम पर बना एक फर्जी अकाउंट है. पल्लवी का ट्विटर पर कोई अकाउंट नहीं है.

Advertisement

तो आइए जानते हैं कि कैसे इस नकली अकाउंट का कच्चा-चिट्ठा सामने आया.

इस अकाउंट को देखकर जो पहली चीज शक पैदा करने वाली है, वो ये कि इसे विवेक अग्निहोत्री ही फॉलो नहीं करते.

इसके अलावा, इस अकाउंट से किए गए ट्वीट्स में भाषा की कई गलतियां हैं.

सबसे पहले हमने ट्वीटबीवर टूल की मदद से ‘@ipallavijoshi’ अकाउंट का ‘ट्विटर आईडी नंबर’ पता किया. ये एक तरह का यूनिक नंबर होता है. फर्जी अकाउंट बनाने वाले अक्सर अपना हैंडल तो बदल लेते हैं. लेकिन, उनका ‘ट्विटर आईडी नंबर’ हमेशा वही रहता है. इसी नंबर की वजह से वो पकड़े जाते हैं.‘@ipallavijoshi’ हैंडल का ‘ट्विटर आईडी नंबर’ ‘1440703746065928205’ है.

‘@ipallavijoshi’ के ट्विटर आईडी नंबर को हमने यांडेक्स सर्च इंजन पर खोजा. तब हमें पता लगा कि इसी आईडी नंबर से पहले एक दूसरा ट्विटर हैंडल चलता था जिसका नाम ‘@iSinghSonali’ था.

‘@iSinghSonali’ ट्विटर अकाउंट अब डिलीट हो चुका है. लेकिन जब हमने इसे गूगल पर सर्च किया, तो हमें इस अकाउंट के एक ट्वीट का कैश्ड वर्जन (cached version) मिल गया. कैश्ड वर्जन एक तरह का अस्थायी आर्काइव होता है जिसे गूगल बनाता है.

हमने इस कैश्ड वर्जन पर राइट क्लिक किया और ‘व्यू पेज सोर्स’ ऑप्शन की मदद से इसके कोडिंग वाले पेज पर गए. यहां पर हमने ‘@ipallavijoshi’ के आईडी नंबर को खोजा और वो हमें यहां मिल गया. यानी, यह बात साबित हो गई कि ‘@ipallavijoshi’ अकाउंट पहले ‘@iSinghSonali’ नाम से चल रहा था.

Advertisement

फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने 24 मार्च को एक ट्वीट के जरिये बताया कि पल्लवी जोशी का ट्विटर पर कोई अकाउंट नहीं है. साथ ही, उन्होंने ये भी लिखा कि पल्लवी के नाम पर चल रहे फर्जी अकाउंट्स की शिकायत करें.

 

दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं पल्लवी

पल्लवी ‘द कश्मीर फाइल्स’ के अलावा ‘बुद्धा इन अ ट्रैफिक जैम’, ‘सौदागर’ और ‘तहलका’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं. हेमा मालिनी की चर्चित फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर काम किया था. उन्हें साल 1993 में फिल्म ‘वो छोकरी’ के लिए और साल 2019 में फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. एक्टर के अलावा वो फिल्म निर्माता भी हैं.  

विवेक रंजन अग्निहोत्री की आगामी फिल्में

विवेक ने 13 सितंबर 2021 को अपनी आगामी फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ का ऐलान किया था. यह फिल्म एक ट्रायलॉजी के तहत बनाई जा रही है, जिसकी पिछली दो फिल्में ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ थीं.

इस फिल्म का मोशन पोस्टर नीचे देखा जा सकता है.

 

विवेक रंजन अग्निहोत्री के ‘द इमरजेंसी फाइल्स’, ‘द अजमेर फाइल्स’या ‘द वैसेक्टोमी फाइल्स’ नाम की किसी फिल्म को बनाने की बात, खबर लिखे जाने तक सामने नहीं आई है.

Advertisement

जाहिर है, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता को भुनाकर फॉलोवर बढ़ाने के लिए पल्लवी जोशी के नाम पर बने फर्जी ट्विटर अकाउंट का सहारा लिया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement