Advertisement

फैक्ट चेक: फर्जी है वायरल हो रही कन्हैया कुमार की यह तस्वीर

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही यह तस्वीर फोटोशॉप की मदद से तैयार की गई है. असली तस्वीर में कन्हैया के पीछे कोई नक्शा नहीं है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाने वाले मैप के साथ भाषण देते कन्हैया कुमार
सच्चाई
वायरल हो रही तस्वीर फोटोशॉप की मदद से तैयार की गई है
अमनप्रीत कौर
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में बढ़ी हॉस्टल फीस को लेकर जहां एक तरफ स्टूडेंट्स का प्रदर्शन जारी है, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर यूनिवर्सिटी के छात्र रहे कन्हैया कुमार की एक तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में कन्हैया भाषण देते दिख रहे हैं, जबकि उनके पीछे भारत का नक्शा देखा जा सकता है जिसमें कश्मीर को हरे रंग में रंगकर पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही यह तस्वीर फोटोशॉप की मदद से तैयार की गई है. असली तस्वीर में कन्हैया के पीछे कोई नक्शा नहीं है. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

फेसबुक यूजर 'Ravi Ranjan Prasad '  ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा: "इस देशद्रोही के पीछे भारत का नक्सा देखो!!!#JNU में ऐसी ही देशद्रोही फसल तैयार होती है!! फीस माफी के लिए आरएसएस को गाली, BJP को गाली, ABBP को गाली, क्योंकि ये संगठन ही इनकी दाल नहीं गलने दे रहे हैं!#SHUT_JNU'

वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए हमने इसे रिवर्स सर्च किया तो हमें कन्हैया की यह तस्वीर कई न्यूज वेबसाइट्स पर मिली. हर जगह कन्हैया की इस तस्वीर  के पीछे का बैकग्राउंड खाली नजर आया.

Advertisement

हमें कन्हैया की इस स्पीच का वीडियो भी मिला. यह स्पीच उन्होंने साल 2015 के जेएनयूएसयू के प्रेसिडेंशियल इलेक्शन के दौरान दी थी.

वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके पीछे सफेद रंग का टेंट लगा हुआ है और इस पर किसी तरह का कोई मैप नजर नहीं आ रहा.

हमने जब वायरल तस्वीर में नजर आ रहे मैप के हिस्से को क्रॉप कर रिवर्स सर्च किया तो हमें इस मैप की तस्वीर भी मिल गई. कुछ वेबसाइट्स पर इस मैप की तस्वीर को इस्तेमाल किया गया है. इस मैप पर अमेरिकी इमेज व वीडियो होस्टिंग वेबसाइट फोटोबकेट का वॉटरमार्क देखा जा सकता है.

यह तस्वीर कुछ महीनों पहले भी वायरल हुई थी, उस समय Boomlive ने इसका सच सामने रखा था. पड़ताल में साफ हुआ कि वायरल हो रही कन्हैया की यह तस्वीर दो अलग-अलग तस्वीरों को फोटोशॉप की मदद से जोड़कर तैयार की गई है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement