Advertisement

फैक्ट चेक: अभिनंदन की मेडिकल लीव को लेकर कैसे उड़ी झूठी कहानी

वायरल हो रहा दावा पूरी तरह से गलत है. फिलहाल अभिनंदन चार सप्ताह की सिक लीव पर हैं और श्रीनगर में ही मौजूद हैं.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अभिनंदन के पिता कांग्रेस में हुए शामिल जिसके बाद भारतीय वायु सेना ने अभिनंदन को नौकरी से निकाला
सच्चाई
वायरल पोस्ट का दावा गलत है, अभिनंदन भारतीय वायु सेना का हिस्सा हैं और फिलहाल चार सप्ताह की सिक लीव पर हैं.
aajtak.in/अमनप्रीत कौर
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

पाकिस्तान में पिछले महीने अपनी बहादुरी का परिचय देने वाले भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ​जैसे ही उनके पिता कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए, भारतीय वायु सेना ने अभिनंदन को नौकरी से निकाल दिया.

Advertisement

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल दावा पूरी तरह से गलत है. अभिनंदन भारतीय वायु सेना का हिस्सा हैं और फिलहाल चार सप्ताह की सिक लीव पर हैं.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

फेसबुक पेज “I Hate BJP ” ने एक पोस्ट किया जिसमें लिखा था: “सुबह विंग कमांडर अभिनंदन के पिता कांग्रेस में शामिल हुए, शाम को अभिनंदन को वायु सेना ने निकाला, जवाब नहीं भक्तों की देशभक्ति का.” खबर लिखे जाने तक यह पोस्ट 1400 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका था.

फेसबुक यूजर “Abhay Dubey ”  और “Atul Gupta ” ने भी मिलते जुलते दावों के साथ पोस्ट साझा किया है.

विंग कमांडर अभिनंदन के बारे में पुख्ता जानकारी के लिए इंडिया टुडे ने भारतीय वायु सेना के आधिकारिक प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन अनुपम बनर्जी से संपर्क साधा. बनर्जी ने बताया कि अभिनंदन भारतीय वायु सेना का हिस्सा है. वायरल हो रहा दावा पूरी तरह से गलत है. फिलहाल अभिनंदन चार सप्ताह की सिक लीव पर हैं और श्रीनगर में ही मौजूद हैं.

Advertisement

भारतीय वायु सेना के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने के अगले दिन जब पाकिस्तानी फाइटर जेट को भारतीय एयर स्पेट में देखा गया तो भारतीय वायुसेना ने उन्हें खदेड़ने के लिए कार्यवाही की. इस दौरान अभिनंदन का मिग 21 एलओसी पार कर गया. पाकिस्तान एयर फोर्स ने उनका विमान मार गिरा दिया और पाकिस्तानी आर्मी ने अभिनंदन को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें दो दिन बाद भारत को सौंपा गया, जिसके बाद अभिनंदन की मेडिकल जांच हुईं और उन्होंने करीब दो सप्ताह की डिब्रीफिंग भी पूरी की. इसके बाद ही उन्होंने चार सप्ताह के लिए सिक लीव ली. पिछले सप्ताह कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था.

अभिनंदन के पिता के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के दावे की पड़ताल में हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट, कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी हुआ कोई स्टेटमेंट या फिर अभिनंदन के पिता रिटायर्ड एयर मार्शल ​सिम्हाकुट्टी वर्धमान का बयान नहीं मिला जिसमें उनके कांग्रेस में शामिल होने की बात कही गई हो. हालांकि इंडिया टुडे इसकी पुष्टि नहीं करता.

कुछ दिनों पहले भी अभिनंदन के पिता के कांग्रेस में शामिल होने से संबंधित पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसका सच बूम लाइव ने सामने रखा था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement