सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक आदमी, औरत और छोटी बच्ची पेड़ पर फंदे से लटके हुए दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन के बीच यह परिवार सूरत से अपने घर पैदल निकला था. रास्ते में जब थकान हो गई और भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो आत्महत्या कर ली.
मिलते-जुलते दावों के साथ यह तस्वीर फेसबुक पर भी वायरल है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही तस्वीर पुरानी है. इसका कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से कोई लेना-देना नहीं है.
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
हमें यू-ट्यूब पर करीब एक साल पुराना एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था. यह वीडियो 8 मई 2019 को Shahin Alom नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था.
इस वीडियो में यह जानकारी नहीं है कि यह परिवार कौन था और इन्होंने कब और क्यों आत्महत्या की, लेकिन यह साफ है कि इंटरनेट पर यह तस्वीर एक साल पहले से मौजूद है. यानी यह घटना पुरानी है और इसका लॉकडाउन से कोई लेना-देना नहीं है.
हमने इंटरनेट पर सूरत में लॉकडाउन के दौरान इस तरह परिवार के आत्महत्या के बारे में ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन हमें इस दावे की पुष्टि करती कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली.