Advertisement

फैक्ट चेक: पेलेट गन से जख्मी इस शख्स की फोटो का नहीं है किसान आंदोलन से संबंध

किसानों के आंदोलन के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. दावा है कि एक किसान पुलिस के पैलट गन से घायल हो गया और इसके प्रभाव की वजह से उसकी आंखों पर असर पड़ा है. आजतक की फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल तस्वीर की पड़ताल की.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये किसान आंदोलन में जख्मी हुए एक शख्स की तस्वीर है.
सच्चाई
ये तस्वीर मोहम्मद इमरान नाम के एक शख्स की है, जिसपर कश्मीर पुलिस ने साल 2016 में पेलेट गन चलाई थी. इसका किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है.
संजना सक्सेना
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

किसानों के ‘दिल्ली कूच’ के ऐलान को दस दिन से भी ज्यादा हो गए हैं. किसानों का कहना है कि पुलिस उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस, रबर बुलेट के अलावा पैलेट गन तक का प्रयोग कर रही है. हलांकि, हरियाणा पुलिस ने पेलेट गन चलाने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है.

इस बीच एक जख्मी शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस व्यक्ति के चेहरे पर काले रंग के कई सारे निशान दिखाई दे रहे हैं, और उसकी आंखें लाल हैं. लोगों की मानें तो ये आंदोलन कर रहा एक किसान है, जिसका पुलिस ने ये हश्र कर दिया है.

Advertisement

फेसबुक पर ये तस्वीर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “अगर देश के किसान की ये तस्वीर आपको विचलित नहीं करती तो आपका जमीर और आत्मा मर चुकी है.”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये तस्वीर मोहम्मद इमरान नाम के एक शख्स की है, जिसपर कश्मीर पुलिस ने साल 2016 में पेलेट गन चलाई थी. इसका किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल तस्वीर मौजूद है. इतना तो यहीं साफ हो जाता है कि ये फोटो फिलहाल चल रहे किसान आंदोलन से करीब आठ साल पुरानी है.

30 जुलाई, 2016 की ये रिपोर्ट कश्मीर में उस वक्त चल रहे प्रोटेस्ट के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे के बारे में है. दरअसल, आठ जुलाई 2016 को सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर बुरहान वानी और उसके दो साथियों को मार गिराया था, जिसके बाद राज्य में काफी प्रदर्शन हुए थे.  

Advertisement

इसके बाद, हमें ‘न्यू इंडियन एक्स्प्रेस’ की साल 2016 की एक रिपोर्ट मिली, जो घाटी में प्रदर्शन के दौरान घायल हुए लोगों के इलाज के बारे में है. इसमें वायरल तस्वीर के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक ये शख्स मोहम्मद इमरान पारे है. मोहम्मद 13 जुलाई, 2016 को एक प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई पेलेट गन से घायल हो गया था. इसके बाद श्रीनगर के एक अस्पताल में उसका इलाज कराया गया.

उस वक्त कश्मीर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच चल रही झड़प के बारे में छपी कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस शख्स की तस्वीर मौजूद हैं. वहीं, स्टॉक इमेज वेबसाईट ‘इल्मी’ पर इस फोटो के साथ जानकारी दी गई है कि ये तस्वीर ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के फोटोग्राफर डार यासिन ने खींची है. इस जानकारी की मदद से हमने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ की वेबसाइट पर ये फोटो खोज निकाली. यहां इसे पेलेट गन से जख्मी हुए मोहम्मद इमरान पारे का बताते हुए 13 जुलाई, 2016 को अपलोड किया गया है.  

रिपोर्ट्स के मुताबिक कश्मीर में बुरहान वानी की मौत के बाद हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई पेलेट गन से कम से कम 2,500 लोग घायल हुए थे.

साफ है, कश्मीर में साल 2016 में एक प्रदर्शन के दौरान पेलेट गन से घायल हुए शख्स की तस्वीर को हालिया किसान आंदोलन का बता कर शेयर किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement