Advertisement

फैक्ट चेक: बाढ़ग्रस्त इलाके की ये मार्मिक तस्वीर मध्य प्रदेश के शिवपुरी की नहीं है

सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाली एक तस्वीर वायरल होने लगी है जिसे ग्वालियर के पास स्थित शिवपुरी जिले का बताया जा रहा है. तस्वीर में एक बच्चा नजर आ रहा है जो पानी में लगभग पूरा डूब चुका है और अपने सिर पर एक बर्तन रखा हुआ है जिसमें एक कुत्ते का बच्चा है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बाढ़ में फंसे होने के बावजूद एक बच्चा डॉगी को बचाने की कोशिश कर रहा है.
सच्चाई
ये तस्वीर साल 2009 में वियतनाम में खींची गई थी. इसका मध्य प्रदेश या भारत से कोई लेना-देना नहीं है.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

देश के कई हिस्सों की तरह इस समय मध्य प्रदेश का ग्वालियर-चंबल क्षेत्र भी बाढ़ की चपेट में है. अब इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाली एक तस्वीर वायरल होने लगी है जिसे ग्वालियर के पास स्थित शिवपुरी जिले का बताया जा रहा है. तस्वीर में एक बच्चा नजर आ रहा है जो पानी में लगभग पूरा डूब चुका है और अपने सिर पर एक बर्तन (तसला) रखा हुआ है जिसमें एक कुत्ते का बच्चा है. तस्वीर देखकर ऐसा लगता है कि बच्चा इस विकट परिस्थिति में भी कुत्ते के बच्चे को बचाने कि कोशिश कर रहा है.

Advertisement

इस तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, "भीषण बाढ़ के बीच एक मासूम द्वारा अपने जीवन के साथ साथ एक बेजुवान के जीवन को बचाने की इस मार्मिक तस्वीर से हमें काफी कुछ सीखने की जरूरत है। तस्वीर शिवपुरी मध्यप्रदेश". फेसबुक पर भी तस्वीर को इसी दावे के साथ शेयर किया गया है. वायरल पोस्ट का आर्कइव यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर (AFWA) ने पाया कि फोटो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. ये तस्वीर साल 2009 में वियतनाम में खींची गई थी, न कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी में.

कैसे पता की सच्चाई?
 
तस्वीर को बिंग पर रिवर्स सर्च करने पर हमें ये तस्वीर फोटो शेयरिंग वेबसाइट 'फ्लिकर' पर मिली. यहां दी गई जानकारी के अनुसार, तस्वीर को नवंबर 2009 में वियतनाम के एक प्रांत में खींचा गया था. इसके बाद हमनें तस्वीर को कुछ कीवर्ड जोड़कर दोबारा गूगल पर रिवर्स सर्च किया. इससे हमें वियतनाम के एक डिजिटल अखबार "VN Express" की एक खबर मिली जिसमें वायरल तस्वीर मौजूद थी. खबर के मुताबिक, इस तस्वीर को दक्षिण वियतनाम के हाउ जिआंग प्रांत में आई बाढ़ के दौरान लिया गया था.

Advertisement

"VN Express" की फोटो गैलरी में भी ये तस्वीर देखी जा सकती है जहां बताया गया है कि इस बेहतरीन दृश्य को Nguyen Thanh Luy नाम के एक फोटोग्राफर ने कैमरे में कैद किया था. फोटोग्राफर ने यहां बताया है कि इस तस्वीर को कई लोग गलत जानकारी देते हुए अपने देश का बताकर शेयर कर चुके हैं.

Nguyen Thanh Luy ने अपने फ्लिकर अकाउंट पर भी ये तस्वीर साझा की है. यहां दी गई जानकारी के अनुसार, ये तस्वीर 28 नवंबर 2009 को खींची गई थी. तस्वीर का EXIF मेटाडाटा भी यहां देखा जा सकता है.  

यहां पर इस बात की पुष्टि हो जाती है कि वायरल पोस्ट में किया गया दावा सही नहीं है. ये तस्वीर 11 साल से ज्यादा पुरानी है और शिवपुरी की नहीं बल्कि वियतनाम की है. बता दें कि शिवपुरी सहित ग्वालियर के आसपास के कई इलाके इस समय बाढ़ग्रस्त हैं. खबरों के मुताबिक, बाढ़ से ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में आने वाले 1250 गांव प्रभावित हैं और इससे अभी तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement