चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहे हैं सोशल मीडिया पर पॉलिटिकल फेक न्यूज बढ़ने लगी हैं. फेसबुक पर आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता आशुतोष का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि उन्होंने एक रैली के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो भ्रामक है और इसे काट छांट कर तैयार किया गया है. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें.
फेसबुक पेज "WE SUPPORT NARENDRA MODI" में ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया: "भूतपूर्व AAP नेता और वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने एक रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर जमकर हमला बोला!!"
इस पेज से तीन लाख से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं. वीडियो में आशुतोष कह रहे हैं: "आज आम आदमी पार्टी एक ऐसे मकाम पर खड़ी है जहां हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि हिंदुस्तान के अंदर अगर कोई एक पार्टी है जो पाकिस्तान की यात्रा करके आ चुके हैं, जो अपनी बीवियों पर कुत्ते तक छोड़ देते हैं, तो वो आम आदमी पार्टी है."
इसके अलावा फेसबुक यूजर "दीपक शर्मा" और पेज "Youth 4 BJP" ने भी ये वीडियो शेयर किया.
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए जब हमने इसे ध्यान से सुना तो हमने पाया कि वीडियो में दो जगह एडिटिंग की गई है. यानी कि आशुतोष के एक ही भाषण से अलग अलग बयानों को जोड़कर यह वीडियो तैयार किया गया है. हमें आम आदमी पार्टी के वैरिफाइड यूट्यूब चैनल पर आशुतोष के इस भाषण का पूरा वीडियो मिला. वीडियो में नजर आ रहे मंच पर लगे बड़े बैनर के अनुसार यह वीडियो 21 मई 2017 को आयोजित किए गए "आप" पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी सम्मेलन का है. यूट्यूब पर ये वीडियो 22 मई 2017 को अपलोड किया गया है. वीडियो में आशुतोष उसी हरे रंग के धारीदार कुर्ते और "आप" टोपी के साथ दिखाई दे रहे हैं.
ओरिजनल वीडियो में 2 मिनट 15 सेकंड पर आशुतोष को कहते सुना जा सकता है: "हमारे उन 15 विधायकों से पूछ लीजिए, जो पाकिस्तान की यात्रा करके आ चुके हैं और कुछ लोग तो ऐसे हैं जो अपनी बीवियों पर कुत्ते तक छोड़ देते हैं."
वहीं वीडियो में 2 मिनट 47 सेकंड पर आशुतोष कहते सुनाई देते हैं: "आज आम आदमी पार्टी एक ऐसे मकाम पर खड़ी है जहां हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि हिंदुस्तान के अंदर अगर कोई एक पार्टी है जो भ्रष्टाचारियों के खिलाफ काल बन कर खड़ी हुई है तो वो आम आदमी पार्टी है."
आशुतोष ने 15 अगस्त 2018 को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. पड़ताल में ये साफ हुआ कि वायरल हो रहा वीडियो काट छांट कर तैयार किया गया है और उन्होंने इस वीडियो में आप पार्टी या अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कुछ नहीं बोला था.