मुंह पर मास्क और हाथ में बंदूक लेकर बीच सड़क पर गाड़ी से घूमते लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. वीडियो को शेयर करते हुए लोग ऐसा कह रहे हैं कि गुड़गांव की सड़कों पर इस तरह खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है और बीजेपी मौन है.
फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, “ये विडियो तालिबान का नहीं बल्कि मोदी जी के हिंदुस्तान का है. बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो भाजपा शासित राज्य हरियाणा के गुड़गांव है जहां एक कार में चार बंदूकधारी मुंह पर कपड़ा बांधकर खुलेआम घूम रहे हैं. आखिर हरियाणा में यह क्या चल रहा है?” ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये गुड़गाँव का नहीं बल्कि तमिलनाडु के वेल्लोर की एक यूनिवर्सिटी में हुई मॉक ड्रिल का वीडियो है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो में जिस सड़क पर बंदूकधारी लोग गाड़ी से जा रहे हैं, उसके किनारे ‘VIT University’ का बोर्ड लगा हुआ है. VIT यानी वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु की एक यूनिवर्सिटी है.
इसके बाद कीवर्ड सर्च की मदद से हमें इस वीडियो के बारे में कुछ न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. इनके मुताबिक 2 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एक मॉक ड्रिल कराई थी. ये मॉक ड्रिल तमिलनाडु पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स और एनएसजी के अधिकारियों ने वीआइटी के सिल्वर जुबली टॉवर में की थी. खबरों के मुताबिक करीब 250 सुरक्षाकर्मियों ने इस मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया था. इसका उद्देश्य लोगों को आतंकी हमले से निपटने के लिए तैयार करना था.
हमें इस मॉक ड्रिल का एक और वीडियो मिला, जिसमें आतंकवादी बनकर हमला करते आदमी इमारत में घुस रहे हैं. इस वीडियो में इमारत के ठीक सामने पुलिस की गाड़ियां और कुछ पुलिसकर्मी खड़े हुए हैं. जाहिर है कि अगर असल में कुछ गुंडे इस तरह हमला करते तो पुलिस खड़े होकर उन्हें देखती नहीं रहती.
इससे जुड़ा वीडियो यहां देखें
इससे पहले भी एनएसजी ने जगह-जगह आतंकी हमलों से बचने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया है.
साफ है, वेल्लोर की एक यूनिवर्सिटी में हुई मॉक ड्रिल को हरियाणा की असली घटना बताते हुए भ्रम फैलाया जा रहा है.