Advertisement

फैक्ट चेक: दादा-पोती की तस्वीर को लेकर रची गई फर्जी कहानी

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से दो तस्वीरों का एक कोलाज वायरल हो रहा है. तस्वीर में एक बुजुर्ग व्यक्ति एक युवती के गाल चूमते नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ऐसी हरकत करते ये कोई और नहीं बल्कि मध्य प्रदेश से भाजपा सांसद वामन भट हैं.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
लड़की को किस करते मध्य प्रदेश से बीजेपी सांसद वामन भट
सच्चाई
मध्यप्र देश से वामन भट नाम का कोई सांसद नहीं है. तस्वीर केरल में रहने वाले दादा-पोती की है.
अमनप्रीत कौर/अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

चुनाव खत्म हुए एक महीने से ज्यादा हो चुका है, लेकिन सोशल मीडिया पर नेताओं पर छींटाकशी अब भी जारी है. सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से दो तस्वीरों का एक कोलाज वायरल हो रहा है. तस्वीर में एक बुजुर्ग व्यक्ति एक युवती के गाल चूमते नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ऐसी हरकत करते ये कोई और नहीं बल्कि मध्य प्रदेश से भाजपा सांसद वामन भट हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि तस्वीर में नजर आ रहे बुजुर्ग कोई सांसद नहीं हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर झारखंड के कोडरमा से बीजेपी की जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता की है.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

फेसबुक यूजर 'Satish Sharma ' ने ये कोलाज पिछले साल पोस्ट किया था, लेकिन इसे लोग अभी भी शेयर कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक करीब 4300 लोग इस पोस्ट को साझा कर चुके थे.

पहली तस्वीर

बुजुर्ग व्यक्ति की एक युवती का गाल चूमते हुए इस तस्वीर को जब हमने रिवर्स सर्च की मदद से ढूंढा तो हमें Asianetnews वेबसाइट पर एक आर्टिकल मिला. इसके अनुसार ये तस्वीर केरल के कोट्टायम की रहने वाली तारा नंदीकरा और उनके 84 वर्षीय दादा जी की है. तारा ने ये तस्वीर अपने फेसबुक वॉल से साल 2013 में साझा की थी. तस्वीर में नजर आ रहे बुजुर्ग कोई सांसद नहीं हैं.

Advertisement

साल 2016 में तमिलनाडु में हुए विधानसभा चुनाव के समय तारा और उनके दादा जी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर गलत दावों के साथ वायरल हो गई थी. उस समय चुनावी कैम्पेन में इस तस्वीर को डीएमके नेता के अनबझगन पर निशाना साधने के लिए इस्तेमाल किया गया था.

जब तारा को इस बात का पता चला तो न केवल उसने पुलिस और साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज की, बल्कि अपने फेसबुक अकाउंट से इस तस्वीर का सच भी सामने रखा.

हमने इंटरनेट पर मध्य प्रदेश से भाजपा सांसद वामन भट को खोजने की कोशिश की, लेकिन हमें इस नाम से कोई सांसद नहीं मिला. दरअसल, इस नाम का कोई सांसद है ही नहीं.

दूसरी तस्वीर

इस कोलाज में दूसरी तस्वीर में एक महिला नजर आ रही है. पोस्ट के साथ दावे में इस महिला के बारे में कुछ नहीं लिखा गया, लेकिन कोलाज में इस तस्वीर को जोड़कर ये दिखाने की कोशिश की गई है कि बुजुर्ग व्यक्ति इसी महिला को किस कर रहे हैं. महिला की तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया कि ये झारखंड के कोडरमा से बीजेपी की जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता हैं. इंटरनेट पर मौजूद कुछ न्यूज आर्टिकल्स से मिली शालिनी गुप्ता की तस्वीर  से वायरल कोलाज वाली तस्वीर का मिलान नीचे देखा जा सकता है.

Advertisement

पड़ताल में ये स्पष्ट हुआ कि वायरल तस्वीर में नजर आ रहा बुजुर्ग बीजेपी का सांसद नहीं है और उसी तस्वीर में दिख रहीं दूसरी महिला का पहली तस्वीर से कोई लेना देना नहीं है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement