Advertisement

फैक्ट चेक: गुरुग्राम में ढहा फ्लाईओवर, मुंबई और अहमदाबाद की बताकर तस्वीरें वायरल

रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमने पाया कि ये तस्वीरें गुरुग्राम की हैं, जहां 22 अगस्त को एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा ढह गया था.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
मुंबई में फीनिक्स मॉल के पास टूटी हुई मेट्रो लाइन की तस्वीरें.
सच्चाई
वायरल तस्वीरें गुरुग्राम के सोहना रोड की हैं, जहां 22 अगस्त को एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर ढह गया था.
धीष्मा पुज़क्कल
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

एक ध्वस्त हो चुके फ्लाईओवर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दावा किया जा रहा है कि मुंबई में एक मेट्रो लाइन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हालांकि, कुछ यूजर्स इन्हीं तस्वीरों को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि ये अहमदाबाद की हैं.

इसी तरह एक ट्विटर यूजर ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “मुंबई के फीनिक्स मॉल के पास मेट्रो लाइन ढह गई”.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये दावा भ्रामक है. ये तस्वीरें मुंबई या अहमदाबाद की नहीं, बल्कि गुरुग्राम की हैं, जहां हाल ही में एक फ्लाईओवर ढह गया था.
 
भ्रामक दावों के साथ ये तस्वीरें फेसबुक पर अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषाओं में कैप्शन के साथ शेयर की जा रही हैं.

ऐसी ही कुछ पोस्ट के आर्काइव यहां, here, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

AFWA की पड़ताल
 
रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमने पाया कि ये तस्वीरें गुरुग्राम की हैं, जहां 22 अगस्त को एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा ढह गया था.

इस घटना की रिपोर्टिंग करते हुए कई मीडिया संस्थानों  ने इन तस्वीरों को प्रकाशित किया है. 23 अगस्त को छपी “हिंदुस्तान टाइम्स” की रिपोर्ट में भी इनमें से एक तस्वीर मौजूद है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, एक दिन पहले की रात 10 बजे गुरुग्राम के सोहना रोड पर निर्माणाधीन एक फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर गया, जिसमें दो लोग जख्मी हो गए.  

Advertisement

वायरल तस्वीरों से मिलती जुलती तस्वीरें “Live Mint” और “NDTV” ने भी छापी हैं. हमने पाया कि वायरल तस्वीरों में से एक तस्वीर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी ट्वीट करते हुए इस घटना की जानकारी दी थी.  

हमें मुंबई या अहमदाबाद में हाल फिलहाल में किसी मेट्रो लाइन के ध्वस्त होने को लेकर कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली. जाहिर है कि जो तस्वीरें अहमदाबाद या मुंबई की बताकर सोशल मीडिया पर घूम रही हैं, वे गुरुग्राम की हैं.  

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement