फैक्ट चेक: होटल को बताया गया कश्मीरी नेताओं का सरकारी आवास

सोशल मीडिया पर आलीशान इमारतों की तस्वीरें साझा करके दावा किया जा रहा है कि ये सभी इमारतें कश्मीर के नेताओं के सरकारी आवास हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
आलीशान सरकारी आवास में रहते हैं कश्मीरी नेता.
फेसबुक यूजर्स
सच्चाई
आलीशान होटल के फोटो शेयर किए गए हैं, न कि सरकारी आवास के.

विद्या

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:25 AM IST

सोशल मीडिया पर कुछ आलीशान इमारतों की तस्वीरें साझा की जा रही हैं. फोटो शेयर करने वाले ये दावा कर रहे हैं कि  ये कश्मीरी नेताओं के घर हैं. सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे में लिखा गया है की ये बंगले इन नेताओं के सरकारी आवास हैं और इनका रख-रखाव आम लोगों के पैसों से होता है. इसके साथ ही कश्मीर के कुछ नेताओं के नाम लिखे गए हैं.

Advertisement

फेसबुक यूज़र इंद्रोनिल मुखर्जी ने चार फोटो अपलोड कर कहा कि इसमें दिख रहे बंगले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर और फारूक अब्दुल्ला, पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) की नेता मेहबूबा मुफ्ती के हैं.

दावे के मुताबिक ये बंगले जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में हैं और ये सब सरकारी आवास हैं, जिनका रख-रखाव सरकारी पैसे से होता है. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्ज़न यहां  देखा जा सकता है.

इसी तरह से कुछ और फेसबुक यूज़र्स ने पांच फोटो अपलोड कर यही दावा किया है और इसका आर्काइव्ड वर्ज़न यहां देखा जा सकता है.|

फोटो- 1

तस्वीर 1

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने फोटो का रिवर्स सर्च कर पाया कि दरअसल ये तस्वीर श्रीनगर के होटल ललित ग्रैंड पैलेस की है. ट्रैवेल वेबसाइट ट्रिप एडवाइज़र पर ऐसी ही फोटो देखी जा सकती है.

Advertisement

ललित ग्रैंड पैलेस

फोटो- 2

तस्वीर-2

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने इस फोटो को जब रिवर्स सर्च किया तो पाया कि ये फोटो भी होटल ललित ग्रैंड पैलेस श्रीनगर का ही है और पीली स्वेटर पहनी ये बच्ची की फोटो ट्रैवेल वेबसाइट ट्रिप एडवाइज़र पर है.

ललित ग्रैंड पैलेस

फोटो- 3

तस्वीर-3

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने इस फोटो का रिवर्स सर्च किया तो पाया कि दरअसल ये फोटो उमर अब्दुल्ला के घर का है जो श्रीनगर के गुपकर सड़क पर है.  कश्मीर लाइफ के इस आर्टिकल में इसी फोटो को देखा जा सकता है और घर के बारे में भी पढ़ा जा सकता है.

उमर अब्दुल्ला के घर की तस्वीर

फोटो- 4

तस्वीर-4

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने इस फोटो का रिवर्स सर्च किया तो पाया कि ये फोटो भी होटल ललित ग्रैंड पैलेस श्रीनगर की ही है. ये फोटो ट्रैवेल वेबसाइट हॉलिडेआइक्यू पर देखा जा सकता है.

ललित ग्रैंड पैलेस श्रीनगर

फोटो-5

तस्वीर-5

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने इस फोटो का रिवर्स सर्च किया तो पाया कि ये फोटो भी होटल ललित ग्रैंड पैलेस श्रीनगर की ही है. ये फोटो ट्रैवेल वेबसाइट ट्रिप एडवाइज़र पर देखा जा सकता है.

Advertisement

ललित ग्रैंड पैलेस, श्रीनगर.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement