किसान आंदोलन के चलते अदाकारा कंगना रनौत भी काफी चर्चा में हैं. आंदोलन को लेकर कंगना लगातार ट्विटर पर टिप्पणी कर रही हैं. हाल ही में एक भ्रामक पोस्ट की वजह से कंगना का एक्टर दिलजीत दोसांझ से भी ट्विटर पर झगड़ा हुआ. अब इसी के मद्देनज़र सोशल मीडिया पर कंगना रनौत से जोड़कर एक पोस्ट वायरल हो रही है.
वायरल पोस्ट में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक तस्वीर है, जिसमें वे हाथ में तलवार लिए हैं और सिर पर सिखों का धार्मिक केसरिया कपड़ा बांधे हैं. उनके साथ सिख समुदाय के कुछ लोग भी खड़े दिख रहे हैं. तस्वीर को कंगना रनौत से जोड़ते हुए दावा किया जा रहा है कि ऋतिक रोशन किसान आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे हैं.
बता दें कि कुछ साल पहले कंगना रनौत ने आरोप लगाया था कि वे ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप में थीं लेकिन ऋतिक ने उन्हें धोखा दिया. ऋतिक ने कंगना के आरोपों को हमेशा झूठा बताया. उस समय ऋतिक और कंगना का ये विवाद काफी बढ़ गया था और इसने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस पोस्ट में कंगना और ऋतिक के अतीत को ध्यान में रखते हुए कंगना पर तंज भी किया जा रहा है.
क्या है सच्चाई?
इंडिया टुडे ने पड़ताल में पाया कि ऋतिक रोशन की ये तस्वीर जनवरी 2018 की है जब वे मुंबई में सिख गुरु गोविंद सिंह जी की 351वीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. ऋतिक रोशन के ऑफिस ने भी इंडिया टुडे से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि पोस्ट में किया गया दावा गलत है.
तस्वीर शेयर करते हुए लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, "Kangana Ranaut के भूतपूर्व #प्रेमी #आशिक Hrithik Roshan पहुंचे #किसान_आंदोलन समर्थन में". तस्वीर को झूठे दावे के साथ फेसबुक पर जमकर शेयर किया जा रहा है. वायरल पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें 'Bollywood Spy' नाम के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला. तस्वीर वाला हिस्सा इस वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक ऋतिक गुरु गोविंद सिंह जी के पर्व पर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. वीडियो में ऋतिक के साथ उनके पिता राकेश रोशन भी नज़र आ रहे हैं. ये वीडियो 6 जनवरी 2018 को अपलोड किया गया था. गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती हर साल 5 जनवरी को मनाई जाती है.
मुंबई में हुए इस कार्यक्रम में और भी कई हस्तियां शामिल हुई थीं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक्टर कुलजिंदर सिद्धू ने भी एक पोस्ट साझा की थी.
यहां साबित हो जाता है कि ये तस्वीर लगभग तीन साल पुरानी है और इसका किसान आंदोलन कोई संबंध नहीं है. हमें इंटरनेट पर ऐसी कोई खबर भी नहीं मिली जिसमें ऋतिक रोशन के किसान आंदोलन में शामिल होने का जिक्र हो.
हालांकि, इस आंदोलन के चलते बॉलीवुड की कई हस्तियों ने किसानों को समर्थन दिया है. हाल ही में अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर किसानों को फूड सोल्जर बताया और कहा कि किसानों का डर ख़त्म होना जरूरी है. सोनू सूद ने भी एक ट्वीट करते हुए लिखा था "किसान है हिंदुस्तान".