उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 26 फरवरी तक चलने वाला महाकुंभ हर दिन नये रिकॉर्ड बना रहा है. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु कुंभ में डुबकी लगा चुके हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसे कुछ लोग अनोखी खगोलीय घटना बताकर महाकुंभ से जोड़कर शेयर कर रहे हैं.
वायरल तस्वीर रात के वक्त की लगती है. तस्वीर में एक अर्ध चंद्रमा दिखाई दे रहा है जिसकी परछाई किसी नदी के पानी के ऊपर नजर आ रही है और आसमान में एक साथ कई तारानुमा आकृतियाँ भी दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि ये दृश्य महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में देखा गया. लोग ये भी दावा कर रहे हैं कि 144 साल में पहली बार बृहस्पति, शनि, सूर्य और चंद्रमा एक पंक्ति में देखे गये हैं.
वायरल तस्वीर को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “प्रयागराज में ब्रह्म मुहूर्त में लिया गया दिव्य दुर्लभ छाया चित्र। देखने लायक भव्य दृश्य! सूर्योदय से लगभग घंटे भर पहले शनि, मंगल, शुक्र, बृहस्पति और चंद्र। इन देवग्रहों को कोटिश: नमन। महाकुंभ मेला इस दुर्लभ ग्रह खगोलीय घटना से जुड़ा हुआ है। 144 वर्षों में पहली बार बृहस्पति, शनि, सूर्य और चंद्रमा 29 जनवरी को पुष्य नक्षत्र में एक ही पंक्ति में एक साथ पंक्तिबद्ध देखे गए। भारतीय खगोल विज्ञान और ज्योतिष की दिव्य, अनौखी, भव्य और अप्रतिम खगोलीय घटना दृश्य है!”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये तस्वीर 2022 की है और ऑस्ट्रेलिया की है. महाकुंभ से इसका कोई लेना-देना नहीं है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये हमें शेर्री सेलिग्सन नाम के एक फेसबुक अकाउंट पर मिली. यहां इसे 24 जनवरी को अपलोड किया गया था. खास बात ये है कि इस तस्वीर में चंद्रमा, नदी और तारे हू-ब-हू वायरल तस्वीर से मेल खाते हैं लेकिन इस तस्वीर की कलर शेडिंग अलग है और ये बेहतर क्वालिटी की है.
फेसबुक से मिली तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें कॉस्मिक इंटेलीजेंस-एजेंसी के फेसबुक अकाउंट पर यही तस्वीर 1 मई 2022 को अपलोड हुई मिली. यानी एक बात यहीं साफ हो जाती है कि ये तस्वीर कम से कम 3 साल पुरानी है और इसका महाकुंभ 2025 से कोई लेना-देना नहीं है. तस्वीर के बारे में बताते हुए कैप्शन में लिखा है, “28 अप्रैल 2022 को सूर्योदय से ठीक पहले शनि, मंगल, शुक्र, बृहस्पति और घटता हुआ अर्धचंद्र.” यहां इसे ऑस्ट्रेलिया का बताया गया है और तस्वीर का क्रेडिट रेन थीलेन नाम के व्यक्ति को दिया गया है.
इस जानकारी के साथ सर्च करने पर हमें रेन थीलेन का इंस्टाग्राम अकाउंट भी मिल गया. यहां इन्होंने 28 अप्रैल 2022 को ये तस्वीर पोस्ट की थी. तस्वीर पोस्ट करते हुए थीलेन ने लिखा, “ड्रेक्सब्रुक वियर पर प्लेनेट और चंद्रमा.” ड्रेक्सब्रुक वियर ऑस्ट्रेलिया के वैरूना बांध के पास स्थित एक जगह है. यह जगह तैराकी, कैनोइंग, बुशवॉकिंग और मछली पकड़ने के लिए प्रसिद्ध है.
साफ है, कि साल 2022 की तस्वीर को महाकुंभ 2025 के दौरान हुई एक अनोखी खगोलीय घटना बताकर भ्रामक तरीके से शेयर किया जा रहा है.
इसके अलावा कई न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक इस तरह की खगोलीय घटनाएं पिछले कुछ सालों में भी देखी गईं हैं जब कई ग्रह एक साथ एक कतार में देखे गए. इसे “प्लैनेट परेड” भी कहा जाता है. इसलिए ये दावा भी बेबुनियाद है कि 144 साल में पहली बार ऐसा हुआ है.
(रिपोर्ट: अभिषेक पाठक)