डांस करती एक लड़की के सीने पर लात मारते शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये घटना उत्तर प्रदेश में हुई है.
वीडियो किसी कार्यक्रम का लग रहा है. इसमें टेंट लगा हुआ दिखता है. साथ ही ये भी दिखता है कि कुछ लोग कुर्सियों पर बैठे हैं. कुछ आदमी सफेद कुर्ता पायजामा और गहरे रंग की सदरी पहने खड़े हैं. वहीं, लाल सलवार सूट पहने हुए एक लड़की 'लैला मैं लैला' गाने पर डांस कर रही है. अचानक नीला कुर्ता पायजामा और भूरी सदरी पहने एक आदमी कोल्ड ड्रिंक की बोतल पकड़े हुए आता है और लड़की के सीने पर तेज लात मारता है. फिर एक दूसरा आदमी आकर लड़की को लात मारने वाले शख्स को धक्का देकर पीछे हटा देता है.
इस वीडियो पर लिखा है, 'आओ कभी उत्तर प्रदेश'.
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें 'द सन' की 29 जून, 2020 की एक रिपोर्ट में मिला. इसमें बताया गया है कि ये घटना पाकिस्तान में हुई थी.
'न्यूज 18' ने अपनी रिपोर्ट में इसे पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सूबे की घटना बताया था. इस रिपोर्ट के मुताबिक लड़की को लात मारने वाले शख्स ने अपनी सफाई में कहा था कि मुस्लिम समाज की लड़कियों को इस तरह पुरुषों के सामने नाचना शोभा नहीं देता.
इसके अलावा 'अल तघीर' , 'सहफा' और 'अल मरसद' जैसी अरबी भाषा की न्यूज वेबसाइट्स ने भी इस वीडियो को पाकिस्तान का ही बताया था. कुल मिलाकर बात साफ है, पाकिस्तान में लड़की के साथ हुई बदसलूकी के एक वीडियो को उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है.