Advertisement

फैक्ट चेक: इंडोनेशिया में हुए ट्रेन हादसे का वीडियो भारत का बताकर हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर ट्रेन हादसे का एक वीडियो यह कहकर वायरल किया जा रहा है कि देश में बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट के बाद एक और हादसा हो गया है. आजतक की फैक्ट चेक टीम ने जब इसकी पड़ताल की तो पाया कि ये वीडियो भारत का नहीं बल्कि में इंडोनेशिया में हुए एक ट्रेन हादसे का है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बालासोर के बाद भारत में एक और भयानक ट्रेन हादसा हो गया.
सच्चाई
ये वीडियो भारत का नहीं बल्कि हाल ही में इंडोनेशिया में हुए एक ट्रेन हादसे का है.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

बालासोर ट्रेन हादसे को अभी दो महीने भी पूरे नहीं हुए हैं और कुछ सोशल मीडिया यूजर कह रहे हैं कि भारत में एक और भयानक ट्रेन हादसा हो गया है. ऐसा कहने वाले लोग सबूत के तौर पर ट्रेन एक्सीडेंट का एक वीडियो शेयर कर रहे हैं. इसमें एक ट्रेन पटरियों के बीच खड़े एक ट्रक से टकरा जाती है, जिससे भयानक धमाका होता है.

Advertisement

कुछ लोग अप्रत्यक्ष रूप से तो कुछ सीधे तौर पर लिख रहे हैं कि भारत में फिर एक ट्रेन हादसा हो गया. फेसबुक पर इस वीडियो को '#Rajasthan' और '#India' जैसे हैशटैग्स के साथ पोस्ट किया जा रहा है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर ये वीडियो काफी वायरल है.

ऐसे ही कुछ वायरल पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.  

'आजतक' ने पाया कि ये वीडियो भारत का नहीं बल्कि हाल ही में इंडोनेशिया में हुए एक ट्रेन हादसे का है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को In-Vid टूल की मदद से रिवर्स सर्च करने पर हमें इंडोनेशियन भाषा की एक न्यूज रिपोर्ट मिली, जिसमें वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट्स मौजूद हैं. इस खबर में इंडोनेशिया के सेमारांग शहर में 18 जुलाई 2023 को हुए एक ट्रेन हादसे के बारे में बताया गया है.

Advertisement

खबर के अनुसार, शहर के एक रेलवे ट्रैक के बीच में एक ट्रक खराब हो गया था. इस वजह से दूसरी तरफ से आ रही एक ट्रेन ट्रक से टकरा गई थी.

कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें इस एक्सीडेंट से जुड़ी कई और भी खबरें मिल गईं. इंडोनेशिया की न्यूज वेबसाइट 'द जकार्ता पोस्ट' में भी इस हादसे को लेकर खबर छपी थी.

ये हादसा सेमारांग में 18 जुलाई 2023 को शाम के लगभग साढे़ सात बजे हुआ था.

'स्काई न्यूज' और 'टीआरटी वर्ल्ड' की खबरों में बताया गया है कि हादसे में किसी जान नहीं गई थी. सिर्फ एक व्यक्ति घायल हुआ था. जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त ट्रक खाली था और ट्रेन का ड्राइवर मदद मांगने के लिए गया हुआ था. खबरों में इस हादसे का दूसरी तरफ से शूट किया गया एक वीडियो भी देखा जा सकता है.

हमारी पड़ताल से ये बात साबित हो जाती है कि इंडोनेशिया में हुए ट्रेन हादसे के वीडियो को भारत का बताया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement