सोशल मीडिया पर एक ग्रुप फोटो तेजी से वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि शनिवार को इसी व्यक्ति ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला किया था. इस तस्वीर में लाल रंग की शर्ट, सफेद पैंट और सिर पर आम आदमी पार्टी की टोपी पहने एक व्यक्ति को घेरे में दिखाया गया है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि यह व्यक्ति केजरीवाल को चांटा मारने वाला सुरेश चौहान नहीं है.
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
फेसबुक पेज "Meet JaiHind " ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा: "केजरीवाल के चेहरे पे हाथ का पंजा छापने वाला उन्हीं की पार्टी का कार्यकर्ता निकला....ये वोट पाने के लिए केजरीवाल का रचा हुआ ड्रामा था..." फेसबुक यूजर "Raju Singh " और "रत्ना गुप्ता " ने भी यह तस्वीर साझा की है.
वायरल तस्वीर का सच पता करने के लिए AFWA ने दिल्ली के जॉइंट कमिश्नर पुलिस मधुप तिवारी से संपर्क किया. उन्होंने वायरल तस्वीर देखने के बाद बताया कि अरविंद केजरीवाल को चांटा मारने वाला व्यक्ति यह नहीं है.
पुलिस ने इस घटना के बाद सुरेश नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया था, जिसे दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं वायरल तस्वीर में जिस व्यक्ति पर गोला किया गया है वह आम आदमी पार्टी की झुग्गी झोपड़ी सेल का प्रदेश अध्यक्ष सुशील चौहान है. हमें सुशील का फेसबुक अकाउंट भी मिला जिसमें उनकी कई तस्वीरें देखी जा सकती हैं.
पड़ताल में स्पष्ट हुआ कि वायरल तस्वीर में नजर आने वाला व्यक्ति आप पार्टी कार्यकर्ता सुशील चौहान है, जबकि केजरीवाल पर हमला सुरेश चौहान नाम के व्यक्ति ने किया था.
(दिल्ली से पंकज जैन और अनुज मिश्रा के इनपुट के साथ)