फैक्ट चेक: महाराष्ट्र में इस्लामिक संगठनों ने विपक्षी गठबंधन से नहीं की ये मांगे, आजतक की ये न्यूज क्लिप फर्जी है
आजतक के नाम से वायरल इस न्यूज क्लिप के अनुसार ये मांगें हैं- महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री मुसलमान हो, मंत्रिमंडल में 25% सदस्यता मुसलमानों की हो, मुसलमानों को आरक्षण मिले, एमवीए वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम का विरोध करे, और मदरसों को वित्तीय सहायता मिले.
आजतक फैक्ट चेक
सच्चाई
ये न्यूज क्लिप फर्जी है. आजतक ने ऐसी कोई खबर नहीं चलाई है. इस्लामिक संगठनों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने एमवीए से ऐसी कोई मांग नहीं की.