Advertisement

फैक्ट चेक: तिरुपति मंदिर के किसी पुजारी के घर नहीं मिले करोड़ों के जेवरात, झूठा है वायरल दावा

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारी के घर पर पड़ी रेड में 128 किलो सोना, 150 करोड़ कैश और 70 किलो हीरा बरामद हुआ है. आजतक के फैक्ट चेक में जानें इस दावे की सच्चाई.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारी के घर पर पड़ी रेड में 128 किलो सोना, 150 करोड़ कैश और 70 किलो हीरा बरामद हुआ है.
सच्चाई
वीडियो में दिख रहे जेवरात का तिरुपति के किसी पुजारी से कोई संबंध नहीं है. ये 2021 का तमिलनाडु के वेल्लोर का वीडियो है जहां पुलिस ने एक ज्वेलरी स्टोर से चोरी किये गए जेवरात बरामद किए थे.
फैक्ट चेक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारी के घर पर पड़ी रेड में 128 किलो सोना, 150 करोड़ कैश और 70 किलो हीरा बरामद हुआ है. इस दावे के साथ वायरल वीडियो को हजारों लोग शेयर कर चुके हैं. वीडियो में एक बड़ी टेबल पर सैकड़ों जेवरात रखे नजर आ रहे हैं. देखने में ये सोने के लग रहे हैं.

Advertisement

पोस्ट के जरिये उन लोगों पर तंज किया जा रहा है कि जो मंदिरों में पैसे और गहने दान में देते हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “तिरुपति में पुजारी के घर पर पकड़ा गया, 128 किलो सोना, 150 करोड़ कैश, 70 किलो हीरा, मंदिर में पैसे और गहने देने वालों के बारे में अब तो सोचो”. इस कैप्शन के साथ वीडियो को फेसबुक और एक्स पर खूब शेयर किया जा रहा है. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो में दिख रहे जेवरात का तिरुपति के किसी पुजारी से कोई संबंध नहीं है. ये 2021का तमिलनाडु के वेल्लोर का वीडियो है जहां पुलिस ने एक ज्वेलरी स्टोर से चोरी किये गए जेवरात बरामद किए थे.

कैसे पता की सच्चाई?

Advertisement

सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो से मिलता-जुलता एक वीडियो एक एक्स पोस्ट में मिला. 20 दिसंबर 2021 के इस ट्वीट में बताया गया है कि वेल्लोर पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया जिसने एक ज्वेलरी स्टोर में डाका डाला था और 15 किलो सोना और हीरे लेकर भाग गया था.

इस क्लू से हमें इस मामले से जुड़ी दिसंबर 2021 की कई खबरें मिलीं जिनमें वायरल वीडियो जैसी तस्वीरें देखी जा सकती हैं. खबरों में बताया गया है कि ये चोरी टीकारमन नाम के एक 22 साल के एक युवक ने की थी. उसने ज्वेलरी स्टोर के पीछे की दीवार में बड़ा छेद किया था, जहां से वो अंदर घुसा और चोरी की. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया था.

पुलिस ने चोरी किया गया 15.9 किलो सोना और 8 करोड़ के हीरे बरामद किये थे. इसी के बाद पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जेवरात दिखाए थे. तमिलनाडु पुलिस ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी भी दी थी. 

हाल फिलहाल की हमें ऐसी कोई खबर भी नहीं मिली जिसमें तिरुपति के किसी पुजारी के घर में इतनी बड़ी तादाद में सोना या कैश मिलने का जिक्र हो. इस तरह वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत साबित होता है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement