Advertisement

फैक्ट चेक: ठगी से बचने का संदेश देने वाले काल्पनिक वीडियो को दिया जा रहा सांप्रदायिक रंग

वीडियो में एक गहने साफ करने वाला व्यक्ति एक महिला के घर पर जाता है. उसके समझाने-बुझाने पर महिला अपने ईयररिंग्स और कंगन निकाल कर उसे दे देती है. फिर वो आदमी उन्हें साफ करने लगता है. पति के मना करने पर भी महिला नहीं मानती और बाकी गहने लेने अंदर चली जाती है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि​ किस तरह एक सफेद टोपी वाले मुस्लिम व्यक्ति और उसके साथी ने एक दंपति के गहने लूट लिए.
सच्चाई
ये किसी असली घटना का नहीं बल्कि मनोरंजन के मकसद से बनाया गया वीडियो है.
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

एक दंपति से गहनों की लूट का कथित सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर खासा वायरल है. वीडियो में इस लूट को दो लोग मिलकर अंजाम देते हैं. इनमें से एक शख्स गहने साफ करने वाला दिखता है और दूसरे व्यक्ति ने सफेद टोपी पहनी हुई है.

इस वीडियो के जरिये इसे मुसलमानों द्वारा ठगी का एक सबूत बताया जा रहा है.  

वीडियो में एक गहने साफ करने वाला व्यक्ति एक महिला के घर पर जाता है. उसके समझाने-बुझाने पर महिला अपने ईयररिंग्स और कंगन निकाल कर उसे दे देती है. फिर वो आदमी उन्हें साफ करने लगता है. पति के मना करने पर भी महिला नहीं मानती और बाकी गहने लेने अंदर चली जाती है.

Advertisement

वीडियो में दिखता है कि इस बीच गहने साफ करने वाला शख्स किसी को कॉल करता है. कुछ देर बाद वहां सफेद मुस्लिम टोपी लगाए एक दूसरा आदमी भी आ जाता है. उसके हाथ में एक कटोरा है जिसमें रखी किसी चीज के सुलगने से धुआं निकल रहा है. इस धुएं से पति-पत्नी बेहोश हो जाते हैं और ज्वेलरी साफ करने वाला सारे गहने लेकर चंपत हो जाता है.

वीडियो में अंग्रेजी सबटाइटल्स के साथ इस पूरी घटना के बारे में बताया जा रहा है. असली सीसीटीवी फुटेज की तरह इसमें दिन और समय भी लिखा हुआ है. साथ ही, रिकॉर्डिंग का लाल निशान भी बना है.  

एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “आपकी गली में ऐसे टोपी वाले फ़क़ीर घूमते है तो उसकी गली में घुसने न दे”.  

Advertisement

हमने पाया कि ये वीडियो सिर्फ लोगों को गहने सफाई के नाम पर होने वाली ठगी के प्रति आगाह करने के लिए बनाया गया था. ये किसी असली घटना का वीडियो नहीं है.

यूट्यूब पर भी बहुत सारे लोग इस वीडियो को असली घटना बता रहे हैं. ऐसे ही एक यूट्यूब यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “मुस्लिम ढोंगी बाबा ने हिंदू समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जो कैमरे में कैद हो गया.”

क्या है सच्चाई

इस वीडियो के अंत में कुछ सेकंड्स के लिए एक डिस्क्लेमर आता है. इसमें साफ लिखा है कि ये वीडियो बस लोगों को शिक्षित करने और उनका मनोरंजन करने के मकसद से बनाया गया है. इसे बनाने के लिए असल जिंदगी की घटनाओं से प्रेरणा ली गई है.

कीवर्ड सर्च के जरिये ये वीडियो हमें ‘रॉक ऑन मीडिया’ नाम के एक फेसबुक पेज पर मिला. यहां, इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “इस पेज में शेयर किए जाने वाले सभी वीडियो एक तरह के नाटकीय रूपांतरण और व्यंग हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन करना और उन्हें शिक्षित करना है.”

हालांकि ये बात सच है कि गहने साफ करने वालों के लूटपाट करने की कई घटनाएं हो चुकी हैं.

यानी, ये बात साबित हो जाती है कि मनोरंजन के लिए बनाए गए एक रिकॉर्डेड वीडियो को न सिर्फ असली घटना बताकर पेश किया जा रहा है बल्कि बिना वजह इसे सांप्रदायिक रंग भी दिया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement