चुनावी मौसम में तमाम नेता अपनी-अपनी पार्टियों की सरकारों की तारीफें करने में जुटे हैं. लेकिन क्या बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा किसी कांग्रेस शासित राज्य सरकार की योजनाओं की तारीफ कर सकते हैं? ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसके साथ कुछ लोग कह रहे हैं कि नड्डा ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं की तारीफ की है. इस वीडियो को खुद कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इस वीडियो में जेपी नड्डा एक मंच से कहते हुए दिखाई देते हैं, "लोगों के खाते में, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर में सीधे उनके अकाउंट में चला गया कोई बिचौलिया बीच में नहीं है. ये परिस्थिति आ चुकी है."
इसके बाद वीडियो में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीरों के साथ राज्य में चल रही योजनाओं और उन पर किए जा रहे खर्च के बारे जानकारी दी जाती है.
इस वीडियो को देखकर कुछ लोगों को ऐसा लग सकता है कि नड्डा, भूपेश बघेल की योजनाओं की वाहवाही कर रहे हैं.
एक ट्विटर यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “नड्डा जी को धन्यवाद कह दो! भूपेश हैं तो भरोसा है.“ आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें.
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि जेपी नड्डा ने ये बात कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ में नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश की एक चुनावी सभा में मोदी सरकार के कामकाज की तारीफ में कही थी. उनके पूरे बयान का एक छोटा हिस्सा काटकर छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के वीडियो के साथ जोड़ दिया गया है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफर्म्स को रिवर्च सर्च करने पर हमें बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर नड्डा की चुनावी रैली का एक वीडियो मिला. इसे चार नवंबर, 2022 को अपलोड किया गया था. इसके साथ दी गई जानकारी के मुताबिक ये वीडियो नड्डा के न्यू शिमला, हिमाचल प्रदेश में हुए चुनावी भाषण का हिस्सा है.
इस भाषण में नड्डा, मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कांग्रेस पर निशाना साध रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि 100 रुपए भेजता हूं तो 85 रुपए रास्ते में ही गायब हो जाते हैं, 15 रुपए ही पहुंचते है. आज मोदी जी के नेतृत्व में DBT के तहत लोगों के खाते में पूरा का पूरा पैसा पहुंचता है. आज 25 लाख करोड़ रुपए लोगों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर में सीधे उनके अकाउंट मे चला गया, कोई बिचौलिया बीच में नहीं है, ये परिस्थिति आ चुकी है. दुनिया का 40 फीसदी डिजिटल ट्रांजेक्शन भारत में हो रहा है. ये हमारी थाती बन चुकी है.”
नड्डा का ये भाषण बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर भी लाइव हुआ था. इस वीडियो में 10 मिनट 44 सेकंड पर नड्डा उस बात का जिक्र करते हैं, जिसका एक हिस्सा वायरल वीडियो में जोड़ा गया है.
ये भाषण देते वक्त नड्डा ने 25 लाख करोड़ रुपए की रकम के उस आंकड़े की बात कही, जिसका जिक्र मोदी सरकार के मंत्री जी किशन रेड्डी भी हाल ही में कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका कहना था कि अब तक मोदी सरकार की तमाम जन कल्याण नीतियों के तहत जनधन खातों में 25 लाख करोड़ रुपए की रकम सीधे जमा की जा चुकी है.
वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की सरकार भी ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’, ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ और ‘गोधन न्याय योजना’ के तहत लोगों को सब्सिडी दी है और इसकी रकम लाभार्थियों के बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर की जाती है. 17 अक्टूबर, 2022 को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने 1866 करोड़ 39 लाख रुपये की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की थी.
जाहिर है, जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश की चुनावी रैली में मोदी सरकार की तारीफ कर रहे थे. उनके बयान को एडिट करके वायरल वीडियो में छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के साथ जोड़ दिया गया है.