Advertisement

फैक्ट चेक: गलत दावे के साथ पूजा बेदी और कबीर बेदी की सात साल पुरानी फोटो वायरल

अभिनेता कबीर बेदी की चौथी शादी को चार साल हो गए हैं, फिर भी कई सोशल मीडिया यूजर्स को उनकी जिंदगी में दिलचस्पी बनी हुई है. सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि कबीर बेदी की चौथी शादी में पहुंची उनकी बेटी पूजा बेदी और पूजा की भी हर शादी में कबीर बेदी पहुंचते हैं.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पूजा बेदी अपने पापा की चौथी शादी में पहुंची.
सच्चाई
कबीर बेदी ने चौथी शादी 2017 में की थी. रिश्तों में खटास की वजह से पूजा को शादी में बुलाया ही नहीं गया था.
विद्या
  • मुंबई,
  • 28 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

अभिनेता कबीर बेदी की चौथी शादी को चार साल हो गए हैं, फिर भी कई सोशल मीडिया यूजर्स को उनकी जिंदगी में दिलचस्पी बनी हुई है. सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि कबीर बेदी की चौथी शादी में पहुंची उनकी बेटी पूजा बेदी और पूजा की भी हर शादी में कबीर बेदी पहुंचते हैं.

Advertisement

क्या है दावा?

फेसबुक यूजर Shatrunjay Sharma Roshan ने एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “पूजा बेदी अपने पापा की चौथी शादी पे पहुंची. उसके पापा भी उसकी हर शादी पे पहुँचते है. ये होते हैं संस्कार.” फोटो में अभिनेत्री पूजा बेदी अपने पिता कबीर बेदी के साथ दिख रही हैं. फोटो में कबीर बेदी के साथ एक और महिला दिख रही हैं. इस पोस्ट को स्टोरी के लिखे जाने तक 400 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

क्या है सच्चाई?

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि अभिनेता कबीर बेदी ने 2017 में चौथी शादी रचाई थी. उस शादी में पूजा बेदी शरीक नहीं हुई थी. दूसरा, पूजा बेदी ने एक ही बार शादी की है और यह शादी तलाक के साथ खत्म हो गई है. पूजा ने पिछले साल ही सगाई की थी, लेकिन अब तक दूसरी शादी की कोई खबर नहीं आई है.

Advertisement

कबीर बेदी 70 साल के थे और उनकी पत्नी परवीन दुसांज 42 साल की जब 2017 में इन दोनों की शादी हुई थी. इस शादी में कबीर बेदी ने अपनी बेटी पूजा बेदी को बुलाया ही नहीं था. इंटरनेट पर अभिनेता कबीर बेदी कि शादी को लेकर कई न्यूज आर्टिकल हैं. दरअसल पूजा और कबीर बेदी के रिश्तों में खटास पड़ चुकी थी जिसकी वजह से शादी का न्यौता पूजा को भेजा ही नहीं गया था.

फोटो सात साल पुरानी

दरअसल शादी के कुछ साल पहले से ही कबीर बेदी और उनकी पत्नी एक साथ रह रहे थे और तभी से पिता और बेटी के रिश्ते बिगड़ने लगे थे. 2013 में ही पूजा बेदी ने कबीर बेदी को अपनी मां के घर से निकल जाने को कहा था. कबीर और परवीन घर से तुरंत निकल गए, पर इसी के बाद से दोनों के बीच लड़ाई कुछ इस तरह चल रही थी कि कबीर बेदी की शादी के बाद भी ट्विटर पर पिता और बेटी के बीच तू तू-मैं मैं चलती रही. 2013 में छपी खबरों में वायरल फोटो देखी जा सकती है.

पिता और बेटी

हिंदी फिल्म ‘खून भरी मांग’ जैसी फिल्म करने से पहले कबीर बेदी ने 1969 में पहली शादी ओडिसी डांसर प्रतिमा गौरी बेदी से की थी. इनके दो बच्चे हुए- पूजा और सिद्धार्थ बेदी. लेकिन 1973 में कबीर और प्रतिमा का तलाक हो गया. कबीर बेदी ने दूसरी शादी ब्रिटिश मूल की फैशन डिजाइनर सुजैन हम्प्रेज से की. इन दोनों को एक बेटा हुआ एडम. लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों का तलाक हो गया. 1992 में बेदी ने टीवी और रेडियो प्रेजेंटर निक रिड्स के साथ शादी की जिनसे 2005 में तलाक हो गया.

Advertisement

‘जो जीता वहीं सिकंदर’ जैसी फिल्में कर पूजा बेदी ने बॉलीवुड में हाथ आजमाया था. पूजा बेदी ने फरहान फर्नीचरवाला नाम के एक बिज़नसमैन से साल 1994 में शादी की थी. लेकिन किन्हीं कारणों से दोनों की शादी चल नहीं पाई और तलाक हो गया. पूजा के दो बच्चे हैं और इनकी बेटी आलिया ने हाल ही में फिल्म जवानी जानेमन से एक्टिंग की शुरूआत की है. 2019 में पूजा बेदी ने बॉयफ्रेंड मानेक कॉन्ट्रैक्टर संग सगाई की थी लेकिन शहनाई बजनी अभी बाकी है.

निष्कर्ष

इन बातों से साफ है कि कबीर बेदी ने 2017 में चौथी शादी रचाई थी. रिश्तों में खटास पड़ने से उस शादी में पूजा को बुलाया नहीं गया था. वायरल पोस्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीर जिसमें कबीर बेदी, उनकी चौथी पत्नी और पूजा बेदी साथ दिख रहे हैं, ये 2013 से पहले की है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement