Advertisement

फैक्ट चेक : नहीं, कपिल सिब्बल ने माल्या के प्रत्यर्पण के खिलाफ लंदन कोर्ट में अर्जी नहीं डाली

भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटेन से वापस देश लाने के लिए भारत सरकार की तमाम कोशिशों के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में दावा किया गया है कि जाने-माने वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने माल्या के प्रत्यर्पण के खिलाफ लंदन कोर्ट में अर्जी डाली है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण के खिलाफ लंदन कोर्ट में अर्जी डाली
सच्चाई
कपिल सिब्बल की ओर से ऐसी कोई अर्ज़ी नहीं डाली गई
खुशदीप सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटेन से वापस देश लाने के लिए भारत सरकार की तमाम कोशिशों के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में दावा किया गया है कि जाने-माने वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने माल्या के प्रत्यर्पण के खिलाफ लंदन कोर्ट में अर्जी डाली है.

इस दावे को फेसबुक पेज "NAMO" पर 10 हजार से ज़्यादा बार शेयर किया जा चुका है. इस पेज के 45 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कई इंटरनेट यूजर सिब्बल को "देशद्रोही" बताने से लेकर 'जान से मारने' तक की धमकी दे रहे है.

Advertisement

इंडिया टुडे फैक्ट चेक टीम सिब्बल को लेकर वायरल पोस्ट में किए गए दावे को पूरी तरह से गलत पाया. इंटरनेट पर सर्च करने के बाद हमें इस तरह की कोई न्यूज रिपोर्ट किसी भी विश्वसनीय मीडिया संस्थान की वेबसाइट पर देखने को नहीं मिली.

वहीं कपिल सिब्बल से संपर्क करने पर उन्होंने इस दावे को पूरी तरह गलत बताया. सिब्बल ने साथ ही कहा कि उन्होंने कभी माल्या के लिए पैरवी नहीं की.

हमने पाया कि इस रिपोर्ट को एक सैटायर साइट ने प्रकाशित किया. ये वेबसाइट www.fakingnews.com हास्य-व्यंग्य के लिए काल्पनिक लेख प्रकाशित करती है. वेबसाइट पर साफ तौर पर लिखा है की "इस वेबसाइट पे सारी कहानियां काल्पनिक है जब तक उन पर "संपादकीय" ना लिखा हो.

इस सैटायर वेबसाइट के स्क्रीनशॉट को शरारती तत्वों ने इस तरह वायरल किया कि जिससे कि वो हंसी-मजाक के उद्देश्य से लिखा हुआ भी असली लगने लगे.

Advertisement

बता दें कि ब्रिटिश गृह सचिव साजिद जावेद ने हाल ही में विजय माल्या के प्रत्यर्पण को मंज़ूरी दी थी. माल्या ने ब्रिटिश सरकार के इस फैसले के खिलाफ भी अपील करने की बात कही है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement