Advertisement

फैक्ट चेक: वेब सीरीज शूटिंग के वीडियो को बताया जा रहा खंडवा पुलिस की बर्बरता

इस घटना को लेकर चल रहे चर्चाओं के दौर के बीच सोशल मीडिया पर एक दूसरा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसवाला दिन-दहाड़े एक युवक और एक युवती को गोली मारता दिख रहा है. बहुत सारे लोग ऐसा कह रहे हैं कि पुलिस की बर्बरता वाली ये घटना भी खंडवा जिले में ही घटित हुई है. 

आजतक फैक्ट चेक

दावा
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक पुलिसवाले ने दिन-दहाड़े एक युवक और एक युवती को गोली मार दी.
सच्चाई
पुलिसवाले के युवक-युवती को गोली मारने का वीडियो करनाल, हरियाणा में हुई एक वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान बनाया गया था.
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले का एक वीडियो काफी चर्चा में है, जिसमें पुलिस एक कोविड मरीज के परिजनों पर लाठियां बरसाती नजर आ रही है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस वीडियो के जरिए शिवराज सिंह चौहान सरकार को घेरते हुए लिखा कि कोविड पॉजिटिव मरीज के परिजनों को इस तरह पीटना अमानवीयता है. वहीं खंडवा के एसपी विवेक सिंह ने इस घटना को लेकर बयान दिया कि पहले कोविड पॉजिटिव मरीज के परिजनों ने मेडिकल टीम और पुलिस टीम के साथ मारपीट की.   

Advertisement

इस घटना को लेकर चल रहे चर्चाओं के दौर के बीच सोशल मीडिया पर एक दूसरा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसवाला दिन-दहाड़े एक युवक और एक युवती को गोली मारता दिख रहा है. बहुत सारे लोग ऐसा कह रहे हैं कि पुलिस की बर्बरता वाली ये घटना भी खंडवा जिले में ही घटित हुई है. 

एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “पुलिस की गुंडागर्दी देखिए खंडवा में ज्यादा से ज्यादा इसको वायरल करें.” 

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि पुलिसकर्मी के युवक-युवती को गोली मारने का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, वो एक वेब सीरीज की शूटिंग से जुड़ा है, न कि किसी असली घटना से. ये शूटिंग हरियाणा के करनाल शहर में हुई थी.     

Advertisement

फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह ये वीडियो काफी वायरल है. वायरल वीडियो की घटना को असली बताने और उसे खंडवा से जोड़ने वाले एक फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

इस वीडियो को देखकर काफी लोग हैरानी जता रहे हैं तो कई लोग इसे खंडवा की असली घटना बताकर भी शेयर कर रहे हैं. 

‘फ्रेंड्स कैफे’ से खुला भेद 

वायरल वीडियो में ‘फ्रेंड्स कैफे’ का एक बोर्ड देखा जा सकता है. कीवर्ड सर्च के जरिये तलाशने पर हमें पता चला कि इस नाम का एक कैफे हरियाणा के करनाल शहर के सुपरमॉल में है, जो वहां के सेक्टर 12 इलाके में है. इस कैफे के बाहर लगा बोर्ड हूबहू वैसा ही है, जैसा बोर्ड वायरल वीडियो में दिख रहा है.   

हमने ‘फ्रेंड्स कैफे’ के मालिक कृष्णा नरवाल से संपर्क किया. कृष्णा ने इस बात की पुष्टि की कि ये वीडियो एक वेब सीरीज की शूटिंग का है जो तकरीबन दो माह पहले उनके कैफे के सामने हुई थी. कृष्णा ने हमें ‘फ्रेंड्स कैफे’ के बोर्ड की फोटो भी भेजी. इसकी तुलना वायरल वीडियो से करने से ये साफ हो जाता है कि दोनों में दिख रही जगह एक ही है. दोनों ही तस्वीरों में  ‘फ्रेंड्स कैफे’ के बोर्ड के बाईं तरफ बर्गर जैसे फास्ट फूड आयटम्स की तस्वीरें बनी हुई हैं. 

Advertisement

कृष्णा ने हमें इस शूटिंग से संबंधित कुछ वीडियो भी भेजे जो सुपर मॉल में काम करने वाले उनके कुछ परिचितों ने शूटिंग के दिन बनाए थे. उनमें से एक वीडियो नीचे देखा जा सकता है. 

इस वीडियो में 45 सेकंड पर पुलिसवाला युवक को धक्का देकर डायलॉग बोलता है और फिर रुक कर उससे सामान्य बात करने लगता है, जैसे कि डायलॉग में कुछ गड़बड़ हो गया हो. जबकि, वायरल वीडियो में वो युवक को धक्का देने और डायलॉग बोलने के ठीक बाद रिवॉल्वर निकाल कर गोली चला देता है. इसे देखकर साफ पता चल रहा है कि ये तीनों लोग एक्टिंग कर रहे हैं.  

वायरल वीडियो में दिख रहे पुलिसवाले की भूमिका निभाने वाले एक्टर विनय कुहार से हमने संपर्क किया. विनय ने हमें बताया, “ये मेरे प्रोडक्शन हाउस ‘वकील साब प्रोडक्शंस’ की एक वेब सिरीज की शूटिंग का वीडियो है. इसमें मैं शीशपाल नामक पुलिसवाले की भूमिका निभा रहा हूं. वीडियो में जो युवती दिख रही है, वो ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल में काम कर चुकी अभिनेत्री श्वेता सिन्हा है और युवक पानीपत का एक्टर देव है.”   

विनय ने हमें ‘फ्रेंड्स कैफे’ के सामने हुई वेब सिरीज की शूटिंग शुरू होने से पहले की एक फोटो भी भेजी. 

Advertisement

पड़ताल से साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो न तो खंडवा का है और न ही पुलिस बर्बता की किसी असली घटना से जुड़ा है. ये हरियाणा के करनाल शहर में हुई एक वेब सीरीज की शूटिंग का वीडियो है. 

 (सौरभ भटनागर के इनपुट के साथ) 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement