Advertisement

फैक्ट चेक: किंग ऑफ बहरीन का रोबोट बॉडीगार्ड? जानें इस वीडियो की असली कहानी

हमने वीडियो के कुछ कीफ्रेम काटकर उन्हें InVID टूल की मदद से सर्च किया. हमें वायरल वीडियो में दिख रहे रोबोट के बारे में 'गल्फ न्यूज' और 'खलीज टाइम्स' की रिपोर्ट मिलीं.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो बहरीन के किंग का है जो अपने रोबोट अंगरक्षक के साथ दुबई पहुंचे हैं.
सच्चाई
ये वीडियो अबू धाबी में इंटरनेशनल डिफेंस एग्जीबिशन Idex 2019 का है, जिसमें कमर्शियल इंटरटेनमेंट रोबोट टाइटन को दिखाया गया है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

क्या बहरीन के राजा के पास रोबोट बॉडीगार्ड है? सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बहरीन के राजा अपने रोबोट बॉडीगार्ड के साथ दुबई पहुंचे. वायरल हो रहे इस 30 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पांवों तक लंबी पारंपरिक अरबी पोशाक पहने चल रहा है, उसके पीछे एक रोबोट और कुछ अन्य लोग चल रहे हैं.

Advertisement

एक वेरीफाइड ट्विटर यूजर 'Roshan Abeysinghe' ने वीडियो अपलोड करते हुए लिखा है, 'किंग ऑफ बहरीन दुबई में अपने रोबोट बॉडीगार्ड के साथ पहुंचे, जिसमें 360 डिग्री कैमरा और पिस्तौल इनबिल्ट है. टेक्नोलॉजी, पहले से कहीं ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रही है. अब नेतागण ये भी ऑर्डर कर सकते हैं.'

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये दावा भ्रामक है. वीडियो में दिख रहे व्यक्ति बहरीन के राजा नहीं हैं, न ही उनके साथ चल रहा रोबोट उनका बॉडीगार्ड है.

असम के एक न्यूज चैनल 'DY365 ' के आधिकारिक फेसबुक पर भी ये वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया गया है.

पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां , यहां और यहां देखा जा सकता है.

AFWA की पड़ताल

हमने वीडियो के कुछ कीफ्रेम काटकर उन्हें InVID टूल की मदद से सर्च किया. हमें वायरल वीडियो में दिख रहे रोबोट के बारे में 'गल्फ न्यूज' और 'खलीज टाइम्स' की रिपोर्ट मिलीं.

Advertisement

18 फरवरी, 2019 को प्रकाशित 'गल्फ न्यूज ' की रिपोर्ट के मुताबिक, आठ फीट लंबा, 60 किलो वजन का ये रोबोट अबू धाबी में इंटरनेशनल डिफेंस एग्जीबिशन, Idex 2019 में लोगों का स्वागत कर रहा था.

रिपोर्ट कहती है कि मिलिट्री वेशभूषा में चलने वाले इस बहुभाषी रोबोट का नाम टाइटन है और यह दुनिया का पहला कमर्शियल इंटरटेनमेंट रोबोट है, जिसे ब्रिटिश कंपनी साइबरस्टीन ने बनाया है. 'खलीज टाइम्स ' की रिपोर्ट में भी इस रोबोट के बारे में बताया गया है.

हमें किसी विश्वसनीय स्रोत की ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें ये कहा गया हो कि इस रोबोट में 360 डिग्री कैमरा और पिस्टल इनबिल्ट हैं. हमें इस वीडियो का एक लंबा वर्जन मिला जो 24 फरवरी, 2019 को DUBAI7 नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. इस वीडियो का शीर्षक है, “अबू धाबी में यूएई के डिफेंस शो Idex में आए लोगों का स्वागत करता हुआ 8 फुट का रोबोट टाइटन.”

3 मिनट 28-सेकंड के वीडियो में, रोबोट को मेहमानों के आसपास घूमते और उनका अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है.

इसके अलावा, वीडियो को गौर से देखने पर रोबोट के हाथ और कंधे पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का राष्ट्रीय ध्वज दिखाई देता है.

Advertisement

कुछ अन्य खबरों के मुताबिक, बहरीन डिफेंस फोर्स (BDF) के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट-जनरल देयाब बिन सकर अल-नूमी ने यूएई के Idex 2020 का दौरा किया था. बहरीन के किंग हमद बिन ईसा अल खलीफा इस प्रदर्शनी में नहीं गए थे.

जाहिर है कि वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति बहरीन के ​किंग नहीं हैं, न ही उनके साथ रोबोट बॉडीगार्ड है. ये वीडियो अबू धाबी में इंटरनेशन डिफेंस एक्जिबिशन Idex 2019 का है जिसमें कमर्शियल इंटरटेनमेंट रोबोट टाइटन को दिखाया गया है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement