टेलीविजन सीरियल 'ये है मोहब्बतें' के लीड एक्टर करण पटेल ने एक शेर का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपलोड कर दावा किया है कि यह शेर मुंबई के आरे इलाके में घूम रहा है. हालांकि, ये दावा करनेवाले वे अकेले नहीं थे. कई और लोगों ने फेसबुक और ट्विटर पर इन्हीं दावों के साथ इस वीडियो को शेयर किया है.
दावा किसने किया
इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेर आराम से सड़क पार कर रहा है और दो पहिया चलाने वाले चालक रुक कर उसका वीडियो ले रहे हैं. शेर न किसी पर हमला करता है और न ही उसे देखकर कोई वाहन चालक घबराते हुए दिखता है.
इस वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया कि ये मुंबई के आरे इलाके का है. टीवी एक्टर करन पटेल ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ये वीडियो अपलोड करते हुए कहा, 'जब आप उनके इलाके में अतिक्रमण करते हैं, तो वो भी हमारे इलाके में कब्जा करेंगे. आज आरे रोड पर देखे गए शेर (कम से कम जो मेसेज मुझे मिले उनके अनुसार) और अगर ये आरे नहीं है, तो भी ये एक चिंता का विषय है.' इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
दावे की सच्चाई कितनी?
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि दरअसल ये वीडियो गुजरात के जूनागढ़ का है जहां पर गिर नेशनल पार्क स्थित है. ये वीडियो इसी महीने की 13 तारीख को एक न्यूज चैनल पर ये कहकर चलाया गया कि ये जूनागढ़ में वायरल हो रहा है.
वीडियो का फैक्ट चेक
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने इस वीडियो का रिवर्स सर्च किया तो पाया कि दरअसल ये वीडियो कई न्यूज चैनल्स पर 13 जुलाई को चलाया गया था. एबीपी अस्मिता और संदेश न्यूज चैनल की खबरों में वायरल वीडियो देखा जा सकता है. दरअसल, खबरों के मुताबिक ये वीडियो बिल्खा रोड का है जो जूनागढ़ में है. यह सड़क गिर नेशनल पार्क के पास है और इसी वजह से नेशनल पार्क का लोगो वायरल वीडियो के दाएं तरफ सड़क पर देखा जा सकता है.
निष्कर्ष
सड़क पार करते शेर का वीडियो दरअसल गुजरात के जूनागढ़ का है. इसका मुंबई से कुछ लेना देना नहीं.